एक रात एक बात लिखूंगा.....
खुदको दाग तुझे साफ लिखूंगा.....
हकीकत में तू कभी मिलेगा नहीं.....
एक किताब में अपनी मुलाक़ात लिखूंगा....-
आप सोचते होंगे
हमे तरसता होगा.....
तो सुनो !
आप नहीं थे तो क्या कमी थी यहां
और आप नहीं होंगे तो क्या कमी होगी यहां.....-
कुछ इस तरह
टूट गया हमारा विश्वास
वो झूठ पे झूठ बोलती रही और
मुझे सच पता था !-
रिश्ते से पहले एक दूसरे का लगाव कर लो,
लगाव नहीं होता है, तो अलगाव कर लो...!-
🚫 घर की औरतों को सोशल मीडिया पर ना लाएँ...! 🚫
जी हां ! आज अक्सर देखा जाता है कि कही हमारे भाई व्हाट्सएप DP पर अपनी अम्मी या बीवी की फोटो लगाते हैं या फिर घर में किसी लेडीज का बर्थडे होता है तो उनकी फोटो को स्टेटस पर स्टोरी पर लगाते है..!
⚠️ ध्यान रखें आपका ये अमल काबिले तारीफ़ नहीं, बल्कि हासिले सबक है। हम लोगों के मिजाज से वाक़िफ हो सकते हैं लेकिन उनकी नज़र के नज़रिए से नहीं, कोई किस नजर से उसे देख रहा है तो कोई किस नजर से, और ये सब अमल करके आपको क्या हासिल हो जाएगा ।
बराह–ऐ–करम काम ऐसा करे जिस से
अवाम में पर्दे का अदब और मर्तबा जाहिर हो बे-पर्दगी का नहीं...!-
बुरा लग जाए ऐसा सत्य जरूर बोलो,
लेकिन........,
सत्य लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलो...!-
जो तुम्हें अनदेखा करे उसे पहचानने से इनकार कर दो....
कम लोग हों पर अपने हों,
जिंदगी तमाशा थोड़ी ना है, कि भीड़ चाहिए...! !-
पता नहीं वो कौन लोग थे,
जो अपने महबूब के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाते थे,
इधर तो महबूब से ही लड़ाई खत्म नहीं होती...।।
😂😂😂😂😂-
कितनी कोशिशों के बाद हार मानी थी मैंने,
और उसको लगता है मैंने उसको यूहीं जाने दिया !!-
बहुत अजीब रहा ये साल
किसी ने रंग बदला, किसी ने स्वभाव बदला,
और किसी ने मुझे ही बदल दिया....!-