QUOTES ON #बाबासाहेब

#बाबासाहेब quotes

Trending | Latest
14 APR 2020 AT 12:01

🙏🏻🙏🏻जय भीम नमो बुद्धाय💐💐

📝चले हाथ में शिक्षा की मशाल लेकर
जग में अपनी एक पहचान करें
नमन करें मेरा रोम रोम
उस भाग्यविधाता को
जिसने ये अधिकार दिए
सम्मान मिले अधिकार यहां
बस यही प्रयास बार-बार करें
चल सके हम उनके चरण कमलों पर
बस इतना ही अभ्यास करें
हिम्मत बांधों जज्बा बांधों
और दृढ़ विश्वास करें
बन सके बाबासाहेब के जैसे
नित ऐसा नया प्रयास करें,, ✍🏻
🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐

-


7 NOV 2020 AT 5:44

Jay Bhim

-


14 APR 2021 AT 7:38

भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

-



26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर परम पूज्य बाबा साहेब को कोटि कोटि नमन🙇‍♂️🙇‍♂️
और सभी मित्रों को सविंधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐

-


14 JAN 2021 AT 9:47

बदला तो हर कोई लेना चाहता है,
लेकीन तुम बदलाव लाने की सोच रखो l

-


14 APR 2022 AT 12:29

भारत रत्न बाबा तेरे बारे में लोगों ने कम पढ़ा है
बाबा तुमको लोगों ने सिर्फ आरक्षण से नापा है
लगता है वो बच्चे आपको जानते अच्छे से जानते है
भारत के सबसे बड़े अर्थशास्त्र को पहचानते नही है
ये भारत को संविधान भी तो आपकी ही रचना है
और भारतीय रिज़र्व बैंक आपके बुक पर बना है
लड़कियां जो आज खुले में घुल रही पढ़ रही है
ये बदलाव भी तो आपने इस देश में लाया है
फिर भी कुछ लोगों ने आपको समझ नही पाया है
आप चाहते तो इतने ज्यादा पढ़े लिखे थे
विदेश में ही जाकर ऐशो आराम में बस सकते थे
मगर अपने स्वयं संघर्ष का कठिन रास्ता चुना
सबको बरबार मौका मिले ऐसा अपने देश गढ़ा
पर फिर भी कुछ लोग कभी आपको समझ नही पायेंगे
मगर हम तो जय भीम 💙 जय भीम 💙 चिल्लायेंगे 🙏

-


14 APR 2021 AT 17:18

••••{ जय भीम }••••

नींद अपनी खोकर जगाया हमको ,

आंसु अपने बहाकर हसांया हमको

कभी मत भुलना उस महान इन्सान

को जिसने इन्सान कहलवाया हमको !

-


14 APR 2021 AT 10:00

बाबा साहब :- मैंने संघर्ष किया,कड़ी मेहनत और लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त की और देश के लिये काम किया !!
तो तुम सब क्यों नहीं कर सकते...? क्यों तुम्हें आलसी बनने की होड़ लगी है ? क्यों तुमसब दूसरों से नफरत करते हो..?
मेरा अनुसरण करने वाले, आपस में प्यार से रहो !!

-




जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है
वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है

-


7 JUN 2021 AT 0:43

स्वतःपुरत मर्यादित राहून समाजाचा विकास होत नसतो तर दुसऱ्यासाठी जगून त्यांच्या जगण्यात सुख निर्माण करूनच समाजाचा विकास होत असतो...🙏

-