QUOTES ON #बाबा

#बाबा quotes

Trending | Latest
19 APR 2020 AT 20:56

काश अनाथ आश्रम और वृद्ध आश्रम एक हो जाए
कुछ बच्चो को मां बाबा, मां बाबा को एक बार फिर बच्चा मिला जाए ।।

-


9 MAY 2018 AT 15:22


बाबा के चले जाने के बाद पूरे घर की ज़िम्मेदारी उठाते देखा है,
कुछ इस तरहा मैंने माँ को भी बाप बनते देखा है।।

-


19 APR 2020 AT 9:10

बाबा!
मुझे उतनी दूर मत ब्याहना
जहाँ मुझसे मिलने जाने ख़ातिर
घर की बकरियाँ बेचनी पड़े तुम्हे

मत ब्याहना उस देश में
जहाँ आदमी से ज़्यादा
ईश्वर बसते हों

जंगल नदी पहाड़ नहीं हों जहाँ
वहाँ मत कर आना मेरा लगन

-


20 JUN 2021 AT 0:59

बाबा

माझ्या बरोबर हसतात सोडून सर्व त्रागा
किती छान वाटतात ना हसणारे माझे बाबा

जेव्हा मला होतो त्रास, डोक्यावर असतो त्यांचा हात
आवडते मला, जेव्हा ते सोडत नाही कधी माझी साथ

खाऊन ते म्हणतात भारी, केले मी जेवण वाईट तरी
म्हणून भाबडी मिरवत असते, मी बनून पापा की परी

कधी जावेसे वाटत नाही लग्न करून सासरी
आवडते मला राहायला, बाबांचा आसरी❤️😇

-


29 MAY 2020 AT 21:54

प्यार महादेव 💓मन महादेव 💓
ध्यान महादेव 💓दुनियां महादेव 💓
दिन महादेव 💓रात महादेव 💓
हर हर महादेव 💓

-


20 MAY 2020 AT 22:07

मेरे लिए तो खुशी का मतलब ही
आप हो महादेव

-


18 MAY 2020 AT 22:17

सच्चे हो आप भोलेनाथ
सच्चा आपका साथ

-


19 MAY 2020 AT 22:18

मन जब कभी परेशान हो जाता है
तो जाप ऊँ नमः शिवाय का कर लिया करती हूँ
किसी से क्या कहूँ मैं तो अपनी हर बात
अपने महादेव से कर लिया करती हूँ

-


24 MAY 2020 AT 22:04

मेरे भोले बाबा
कि जिस हाल में भी नाम लूँ मैं आपका पास मेरे होते हो
हर हर महादेव के जयकार से ही संकट सभी हर लेते हो
दुःख में मेरी खुशी और साथ मेरे आप हरदम रहते हो
दुनियां ठहरी पराई एक आप ही तो महादेव मेरे अपने हो

-


25 MAY 2020 AT 22:20

शिव अनादि, आदि, मध्य और अनंत है
शिव है प्रथम और शिव ही है अंतिम
ऊँ नमः शिवाय

-