मतलब की दुनिया में बेमतलब सा इश्क तेरा...
-
Ghaziabad
{No personal questions🤐🤐 coz I'll not answer}
Fav Poet's - Sh. Rahat I... read more
महादेव जीवन की परिस्थिति कैसी भी हो,
बस हर परिस्थिति में साथ आपका हो.....-
सुनो ना .........
कभी मेरी भी सुन लिया करो,
यूं हर बार अपनी कह कर मुँह मत फेर लिया करो।।-
सुनो ना..........
मैं थक गई हूँ वो बनते बनते जो तुम मुझे बनाना चाहते हो न जाने कौन से किरदार में तुम मुझे ढालना चाहते हो
जहाँ मुस्कुराहट है बस नाम के लिए, एक दूसरे का साथ है किसी काम के लिए, खुशियां है तो बस दिखावे के लिए ।।
रिश्ता तो है ये हम दोनों का ही मगर प्यार ये कैसा जानते नहीं ।।
अब बस साथ छुड़ाने को जी चाहता है साथ होते हुए भी तुम्हारे जब दिल खुद को अकेला पाता है ।।
कुछ ना कुछ तो है जो ये सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही कहना चाहता है।।
खामोशियों को मेरी जो अब भी न समझे तुम
अलग होने का मतलब यही साफ हो जाता है
इस दिखावे से अब दूर जाने को जी चाहता है-
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि
नजर का इलाज तो मुमकिन है लेकिन
नजरिए का नहीं-
1. सबकी सुन कर खुद का निर्णय लेना ।।
2. हर किसी को पहचानते हुए भी मुस्कुरा कर अपना परिचय देना।।-
तुझसे मेरा था कैसा वास्ता
फिर भी तू हमेशा मेरे साथ था
मैं रोई तो मेरे आँसू पोछने वाला वो हाथ तेरा था
मेरी मुस्कुराहट की जो वजह बना वो नाम तेरा था
मेरे दिल की जो धड़कन बना वो एहसास तेरा था
कसमों में था जो नाम वो नाम तेरा था
सपनों की दुनिया में जो सजा रही थी घर वो घर तेरा था
"अच्छा चल रहा था सब कुछ फिर जो सामने आया वो गंदा चेहरा तेरा था"
इश्क नहीं है ये कहने वाला वो इंसान तू था
एक पल में गई थी मैं टूट वजह सिर्फ तू था
मुझसे मेरा सब कुछ छीनने वाला वो गंदा शख्स तू था-
अभी तो हाथ थामा है थोड़ी दूर साथ चलो तो सही इश्क नया-नया है जरा ठहरो तो सही
अभी तो आँखें मिली है दिल का पैगाम सुनो तो सही इश्क नया-नया है जरा ठहरो तो सही
बातों में बात हुई है बात आगे बढ़ने दो तो सही
इश्क नया-नया है जरा ठहरो तो सही
अभी तो कसमें खाई हैं उन कसमो को निभाने का वक्त दो तो सही
इश्क नया-नया है जरा ठहरो तो सही
कुछ वादे किए हैं उन्हें हकीकत में बदलने दो तो सही इश्क नया-नया है जरा ठहरो तो सही-