सावधान ! सावधान ! सावधान !
जिसके घर में एक ही कूलर व फ्रिज है
तो अच्छा है
एक से ज्यादा कूलर व फ्रिज होने पर
उसे पानी भरते भरते जल्दी ही
गंगा जल की बूँदों की आवश्यकता पड़ जायेगी।-
अगर आप अपना फिगर मेंटेन रखना चाहते है तो
आज से ही।
कूलर व फ्रिज की बोतल में पानी भरना शुरू कर दें
हो सके तो पड़ोसियों की भी मदद करें
आप बिना किसी जिम या व्यायाम के एक सुंदर व छरहरा
काया व व्यक्तित्व पा सकें।-
जिस घर में कूलर में पानी
और फ्रिज की बोतलों में पानी
भरने के लिये कोई अनबन न हो वो घर स्वर्ग है।-
फ्रिज की बोतलों में पानी भरना या
कूलर में पानी भरना
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या
किसी सार्वजनिक स्थल पर बनाये गये
निःशुल्क जल सेवा यानी
प्याऊ के पुण्य के कार्य के समान है।-
जॉनी जिनके घर कूलर और फ्रिज होते हैं
वो पानी की बात नहीं किया करते।
.
.
.
.
.
.
पानी भरा करते हैं।-
मटके का पानी..
आज अचानक कुछ याद आयी वो हैं,वो हैं
मटके का पानी, ना जाने क्यों लगी भाने,
वो मटके का पानी,कितनी सौधीं खुशबू वाली,
वो मटके का पानी,फिर मैं सोची, ना जाने क्यों,
दिया लोगों ने खो, सौंधी खुशबू वाली वो मटके,
का पानी, आज इसकी कमी को पूरा कर दिया,
फ्रिज ने, फिर भी वो सौंधी खुशबू कहां.......।-
आप फ्रिज में जो बोतल भर कर रखते हैं
उसमें lock लगा दें और चाभी छुपा के रखें
इससे आपका फ्रिज में रखा हुआ
ठंडा पानी सुरक्षित रहेगा।-
फ्रिज में रखी दूसरे के हिस्से की चॉकलेट खाने के बाद,
अपना हाल ऐसा होता है---
न मुहब्बत में अब कुछ,
न ग़म में ही कुछ रखा है,
गर्मी का मौसम है चल देखें,
क्या-क्या फ्रिज में रखा है।-