रजनीश   (रजनीश)
14 Followers · 8 Following

Joined 15 June 2020


Joined 15 June 2020
13 FEB 2022 AT 10:01

“छोटी छोटी बातों का आनंद उठाइए,
क्योंकि हो सकता है कि किसी दिन आप मुड़ कर देखें तो आप को अनुभव हो कि ये तो बड़ी बातें थीं।

Happy Sunday with Happy 😄 Munde— % &

-


6 FEB 2022 AT 0:05

और अंत में दिल 💔 ही तोड़ना पड़ा...
क्योंकि चांद-तारे तोड़ के लाना तो, मेरे बस की बात नहीं थी...— % &

-


2 FEB 2022 AT 23:30

उम्मीदें, ख्वाहिशें, ज़रूरतें, ज़िम्मेदारियाँ, मोबाईल, फेसबुक और तुम....
इस घर में मैं कभी,
अकेला नहीं रहता...! — % &

-


1 FEB 2022 AT 23:29

आपका वोट किसी को हराने से ज्यादा आपके क्षेत्र के विकास और क्षेत्र के भाग्य को बदलने के लिए होना चाहिए।

@उत्तर प्रदेश चुनाव 2022— % &

-


23 NOV 2021 AT 18:31

कितने लोग मानते है कि
उनके जीवन में बदलाव
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी
और उनके संविधान के
कारण हुआ है।

जय भीम
लिखकर बतायें

-


11 JAN 2022 AT 22:44

उम्र हार जाती है जनाब
जहाँ शौक़ ज़िंदा होतें है !!

-


8 JAN 2022 AT 20:00

अभी-अभी नेटवर्क मार्केटिंग वाला समझाकर गया है, कि अगले साल मेरे पास करोड़ों का बंगला, ऑडी कार, करोड़ों रुपये अकाउंट में होंगे।

🤔पर पता नहीं वो साइकिल से क्यों आया था 🤔

-


8 JAN 2022 AT 9:35

अद्भुत पंक्तियां

दिन में एक बार अपने आप से
बात कर लिया करो...
वरना आप दुनिया के सबसे
अच्छे इन्सान से मिलने का
मौका गंवा दोगे।
– स्वामी विवेकानन्द

-


6 JAN 2022 AT 22:53

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामन्जस्य बिठा लिया हो।

वो पुरुष नहीं ....... महापुरुष कहलाता है।

#ज्ञान_फेसबुक_मठाधीश

-


30 DEC 2021 AT 22:39

सनातन नववर्ष आरंभ होगा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से, परन्तु आप मुझे तब भी नववर्ष की शुभकामनाएं भेजें और कल- परसों भी भेज सकते हैं। क्योंकि आपकी खुशी में ही मेरी खुशी है। और मैं इतनी संकीर्ण मानसिकता नहीं रखता हूं।

-


Fetching रजनीश Quotes