QUOTES ON #फ़ौजी

#फ़ौजी quotes

Trending | Latest
15 FEB 2019 AT 1:00

आज छोटे नेता बोल चुके
कल बड़े नेताजी बोलेंगे
शहीदों के घर जाएँगे
थोड़ा आँसु बहाएँगे

परसों से फिर वही सत्ता की मारामारी

-


15 FEB 2019 AT 9:12

तुम हमारी क़लम
ले लो
बक्श दो सिपाही को

-


15 FEB 2019 AT 13:14

शहीदों की शहादत
हिसाब माँगेगी
बरखुरदार तुम दबोचे जाओगे

-


15 FEB 2019 AT 0:29

तुमको नमन ऐ राष्ट्रबहन
तुमको नमन ऐ राष्ट्रभाई

नमन तुम्हारी वीरता को
नमन तुम्हारी धीरता को

-


14 FEB 2019 AT 23:58

मेरी मौत को
महज़ आँकड़ा
मत बनाओ ढीठ तख़्तनशिनों

-


16 FEB 2019 AT 13:56

शहादत तो हो गयी मेरी,
पर वो देश के काम ना आयी,
ख़र्च हो रहे हम बिन बात के,
डरते नहीं हम मरने से,
पर वो मैदान जंग का हो
मत मरवाओ हमें कायरों के हाथ,
हम पर शक करना बन्द करो,
भरोसा तो करो अपनी सेना पर,
ट्रेन को हरी झंडी कल दिखलाना
हमें हरी झंडी आज ही दो

-


15 FEB 2019 AT 23:23

सुन लो प्यारे नेतागण,
बहुत हो गयी तुम्हारी मनमानी,
बहुत हो गयी ये बयानबाज़ी,
बहुत हो गयी बकवास की बातें

तुमको चुनकर भेजा,
तुम हमारे माई-बाप बने,
हमने ये सब बर्दाश्त किया,
बदमाशी को बर्दाश्त किया,
अब नहीं बर्दाश्त करेंगे

या तुम देश के लिए काम करो,
या फिर अगले नेता मैं हूँ

अब तलवार ना उठायी तो,
मैं क़लम तोड़ दूँगा

-


22 JUN 2018 AT 22:40

#शहीद

खुदा से की दुआ और हमें इनायत दे गया।
वो शहीद ईदी में हमें अपनी शहादत दे गया।।

-


7 SEP 2020 AT 21:23

हम अपने गांव में नहीं रहते
ना अब शहर में रहते है
पता बस इतना है मेरा
जहां कोई नहीं रहता हम वहां पे रहते हैं
मिट्टी धूप से जलती है रातें बर्फ उगलती है
नाम है रेगिस्तान जिसका हम वहां पे रहते हैं
हम भी इसी जहां में रहते है

-


14 FEB 2019 AT 22:50

हो गयी कड़ी निन्दा शहीदों की शहादत पर
सो जाओ सब अपने घर अब चैन से
कल कौन पूछेगा इन्हें, और
इनके घर के चूल्हे को
बीवी कैसे रोती होगी
बच्चों का क्या होगा

माँ बाप का हाल हमसे नहीं बयाँ होगा

कितनी क़ीमत और चुकायें,
इस हिन्दु-मुस्लिम झगड़े में

-