प्रेम करने से पहले प्रेम सिखना भी जरूरी
-
28 OCT 2018 AT 8:59
जो लब्ज़ मैं लिखता हूँ वो दर्द मेरा है,
जो दर्द मैं सहता हूँ वो दस्तुर तेरा हैं।
-
20 DEC 2018 AT 17:55
इक दिल है जो तुझको दे दिया,
इक दिल था जो तेरा ले लिया।
कुछ हुश्न है तुझमें जो चढ़ गया,
कुछ नशा था मुझमें जो उतर गया।
-
4 FEB 2018 AT 10:34
9 OCT 2018 AT 11:01
'तू' खोया हुआ सपना है मेरा,
मैं पा लू जिसे वो ख्वाब हैं 'तू'।-
3 NOV 2019 AT 16:58
कधी हसणार आहे, कधी रडणार आहे,
मी सारी जिंदगी माझी तुला जपणार आहे...-