QUOTES ON #परवाह

#परवाह quotes

Trending | Latest
28 DEC 2021 AT 8:53

(शेष अनुशीर्षक में)

-


22 APR 2019 AT 8:39

दुनिया मुझे जो भी कहे
इसकी मुझे परवाह क्या
मुझे तो ये देखना
जीतने की है राह क्या

-


27 MAR 2020 AT 20:34

मुसलसल दूरियों की तू परवाह न कर
तेरी दी हुई हंसी मैं अब भी पहनता हूँ

-



सच्चा इन्सान दुखी इसलिए होता है-
क्योंकि
वो खुद के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा जीता है !!

-


25 JAN 2021 AT 19:52

हमसे ऐसी भी क्या खता हुई
जो काबिले माफी नहीं।

तुमको देखा नहीं इतने दिनों से
क्या ये सजा काफी नहीं।

-


9 AUG 2018 AT 23:11

वो मेरी परवाह नहीं करते..
मुझे इस बात की परवाह नहीं
परवाह इस बात की है कि
वो मेरी परवाह को परवाह नहीं समझते

-


12 MAY 2021 AT 10:43

"कोई तो खैर-ख्वाह करे मेरी,
तू आकर के परवाह करे मेरी,

मैं आज जिस मरहले पर खड़ा हूँ
तेरे सिवा कौन चाह करे मेरी......"

#मैंऔरतुम

-


26 MAY 2021 AT 19:10

उसमें 'चिंता' भी हो, बेइंतहा फ़िकर भी हो और मेरे लिए 'बेपनाह परवाह' चाहिए।
वो कितनी भी समझदार क्यों न हो 'अभि' मुझे 'आशना' एकदम बेपरवाह चाहिए।

-


28 SEP 2019 AT 15:31

एक साँसें ही है जो परवाह नहीं करती किसी की
कभी उस घर से चली जाती है तो कभी इस घर से

-


6 FEB 2021 AT 19:56

ये जो परवाह करते हैं मेरी पढ़ने वाले
मैं उन का शुक्र अदा भी नही कर पाता हूँ
मेरी भी एक तमन्ना है सच कहूँ यारो
तुम जो हँसो तो हँसु रोओ तो रोना चाहता हूँ

-