QUOTES ON #पटाका

#पटाका quotes

Trending | Latest
18 OCT 2017 AT 8:13

जिसे तुम पटाखा कहते हो
वो किसी के घर की रोशनी है

-


5 FEB 2019 AT 1:37

माना! बम्ब हो,
पटाका हो,
पटोला हो
मगर क्यों रहती हो
इतनी नकचढ़ी।।
सुनो! बिना तारिफ के
तुम वैसी ही हो,
जैसे- होती है
बिना चावल के कढ़ी।।

-


5 NOV 2018 AT 17:53

पटाका
"छोड़ने" पर पाबंदी नहीं;
"छेड़ने" पर है।
गलतफहमी मे न रहे!!
दुख भी तो इसी बात का है।
😔😔😔😔😔😔

-


18 OCT 2017 AT 8:08

रासतों के पटाकों पे नज़र थोड़ा कम दौड़ाए
इस बार दिवाली प्यार से बिताए।

-


27 OCT 2019 AT 16:34

भारत वह देश है जहाँ
झंडे को "पताका"
बारूदी आतिशी को "पटाखा"
पाश्चात्य संस्कृति से
नख-शिख लदी कन्या को "पटाका" कहते हैं।।

-


23 AUG 2018 AT 12:23

मेरी पड़ोसन
यूँ तो नहीं, पड़ोसन से रवादारी ना रखो,
इश्क़ हो जाए, बस ऐसी यारी ना रखो।
धुन देगी वो एक दिन आवेश में आकर,
गर रखो, तो सयंम, मारामारी ना रखो।
दिल फेंक आशिक़, नहीं सुहाते उसको,
वो पटाका है गर, तुम चिंगारी ना रखो।
मसला ये नहीं की तुमको वो भाव ना दे,
मसला है,की तुम कभी लाचारी ना रखो।
एक दिन तेरी हसरत भी यह होगी पूरी,
नज़र हटाना ना, दिल को भारी ना रखो।

-


14 NOV 2023 AT 12:11

मां - और बताओं पटाका में
आग लगा कर कैसा लग रहा है...
इतने सालों से तो कैरियर में
आग लगा ही रहे हों...🖋️

-