गनीमत रहे तू और जिन्दा रहे हमारी हस्ती..
जीना है ऐसे जिओ की
मिसाल बन जाए हमारी दोस्ती !!!-
कभी कभी किसी किताब से प्यार हो जाता है। कहानी के खत्म होते ही ऐसा लगता है जैसे कोई साथी छोड़ कर चला गया।
"सुर बंजारन" ऐसा ही एक उपन्यास है जिसे पढ़कर आपको लगेगा, ये कहानी कभी खत्म न हो, चलती रहे।-
मित्रों, जोमैटो युद्ध की शुरुआत त्रेतायुग में ही हो चुकी थी,
सुसु मीडिया न होने के कारण हम उस घटना से
अनभिज्ञ रह गए।😂-
Now-a-days,
To do something for popularity,
You will have to gimmick atleast once.
Cuz no one ask for simplicity!!!
They want entertainment !!!-
चल रहे थे चल रहे थे
आसमां की ओर बढ़ रहे थे,
सामने पड़ा था टुकड़ा टुकड़ा
हम बढ़ें भडाक से
गिरे गोबर में... छपाक से..😊
तो पढ़ो जनाब खटाक से
समझ जाओगे आप फटाक से
😊-
मित्रों, ना हिन्दू खतरे में है और न मुसलमान खतरे में है।
विश्वगुरु भारत में अब केवल “लॉजिक” खतरे में है।🥺
ठंड के कारण गैस के दाम बढ़े।😂🙏-
मित्रों बस कुछ दिन और फिर "हैप्पी न्यू ईयर और "सेम टू यू" का ऐसा तांडव होगा कि धरती कांप उठेगी।
😂😂-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल से अब तक 22 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं। 11 लापता हैं और 36 घायल हैं। ख़बरदार! किसी ने भी हमारे देशभक्त देवताओं (नेता ) को बेशर्म कहने की जुर्रत की।
देखिए! आप ज्यादा आग मूतने की कोशिश न करें; धैर्य रखिए , मूर्खमंत्री जी अभी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं। गृहमंत्री असम चुनाव में
और देश के रक्षामंत्री दिल्ली में बैठ कर कड़ी निन्दा करने में व्यस्त हैं। एक बार बस बंगाल और असम के हिंदू को ख़तरे से बाहर निकाल लिया जाए फिर शहीदों का इंतेकाल लिया जाएगा।
तब-तब घर में बैठकर कीर्तन कीजिए।
जय श्री राम 🙏-
विश्व के सबसे बुद्धिजीवी विद्वान , वैज्ञानिक , संत , अभिनेता आदि के वक्तव्य को ग़लत ठहराने के प्रयास में इनको तत्काल प्रभाव से तूरंत देशद्रोही घोषित किया जाए।
#ParikshaPeCharcha2021-