नीतीश ने लाल(टेन) बुझायी
देखते हैं उजाला होगा या अँधेरा-
Bihar likhte likhte satta palat jaati hai.
b se bjp to r se rjd aaati hai.-
आंख है भरी भरी
और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
जिंदगी खफा खफा
और तुम दिल लगाने की बात करते हो-
अबकी बार महंगाई की मार,
बेरोजगारी और ग़रीबी बढ़ाएंगे मोदी-नीतीश सरकार।।-
बिहार को बर्बाद किया है
फिर से नेताओं ने याद किया है।
सुशासन का शासन देखा,
देखा लालू का जंगलराज।
सुशासन में दिनदहाड़े होता हैं अपराध है,
परिवारवाद के राज में तो अपराधियों को दिया गया था राजगद्दी।
बिहार के आवाम तुम इन दोनों का अंजाम देना,
स्वच्छ हो जाए राजनीति अब की बार ऐसा तुम पैगाम देना।।-
हम वक्त के बेरहम इतिहास बदल सकते हैं
जमीन तो जमीन क्या चीज हैं
हम आसमां बदल सकते हैं।-
हास्य की भाषा नहीं लिखी है ,
नाही ग़ज़ल सुनाता हूं
कविता लिखने नहीं है आती
चीखें लिखता जाता हूं
देश मेरा जल रहा है
आग लगी है सीने में ,
हुकमरां सब व्यस्त दिखे हैं
खून गरीब का पीने में,
तो राम मंदिर या बाबरी का
पक्ष नहीं मैं लाया हूं।
घायल भारत चीख रहा है
चीख सुनाने आया हूं।
मैं चींख सुनाने आया हूं।-
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान ,
जो करता है वीरों का निर्माण ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ,
ऐसे शिक्षक को हम करते हैं प्रणाम।-