QUOTES ON #नीतीश

#नीतीश quotes

Trending | Latest
26 JUL 2017 AT 21:12

नीतीश ने लाल(टेन) बुझायी
देखते हैं उजाला होगा या अँधेरा

-


26 JUL 2017 AT 20:57

नीतीश के पास और कोई "चारा" न था

-


26 JUL 2017 AT 20:26

As far as I know,
टमाटर से ज्यादा लाल तो आज नीतीश हो गये

-


27 JUL 2017 AT 8:23

Bihar likhte likhte satta palat jaati hai.
b se bjp to r se rjd aaati hai.

-


14 SEP 2019 AT 8:57

आंख है भरी भरी
और तुम मुस्कुराने की बात करते हो
जिंदगी खफा खफा
और तुम दिल लगाने की बात करते हो

-


8 JUL 2020 AT 14:57

अबकी बार महंगाई की मार,
बेरोजगारी और ग़रीबी बढ़ाएंगे मोदी-नीतीश सरकार।।

-


8 JUL 2020 AT 9:19

बिहार को बर्बाद किया है
फिर से नेताओं ने याद किया है।
सुशासन का शासन देखा,
देखा लालू का जंगलराज।
सुशासन में दिनदहाड़े होता हैं अपराध है,
परिवारवाद के राज में तो अपराधियों को दिया गया था राजगद्दी।
बिहार के आवाम तुम इन दोनों का अंजाम देना,
स्वच्छ हो जाए राजनीति अब की बार ऐसा तुम पैगाम देना।।

-


14 SEP 2019 AT 7:40

हम वक्त के बेरहम इतिहास बदल सकते हैं
जमीन तो जमीन क्या चीज हैं
हम आसमां बदल सकते हैं।

-


14 SEP 2019 AT 7:59

हास्य की भाषा नहीं लिखी है ,
नाही ग़ज़ल सुनाता हूं
कविता लिखने नहीं है आती
चीखें लिखता जाता हूं
देश मेरा जल रहा है
आग लगी है सीने में ,
हुकमरां सब व्यस्त दिखे हैं
खून गरीब का पीने में,
तो राम मंदिर या बाबरी का
पक्ष नहीं मैं लाया हूं।
घायल भारत चीख रहा है
चीख सुनाने आया हूं।
मैं चींख सुनाने आया हूं।

-


14 SEP 2019 AT 7:47

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान ,
जो करता है वीरों का निर्माण ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ,
ऐसे शिक्षक को हम करते हैं प्रणाम।

-