QUOTES ON #नापसन्द

#नापसन्द quotes

Trending | Latest

जब तक हम बनते हैं ,
उनकी पसंद के मुताबिक,
तब तक बदल जाती है,
पसंद उनकी...

-


30 MAR 2020 AT 18:19

कितनों के भीड़ में, मैंने उसे पसंद किया ।
वो कितना खुशनसीब है ।
उन्ही भीड़ में उसने मुझे नापसन्द किया ।
मैं कितना बदनसीब हूँ ।।

-


28 NOV 2017 AT 9:52

मत पूछो क्या हालात ऑफ मियाँ है!
हार गया मैं ढूंढ के..
न जाने दुनिया को पसन्द क्या है?
परेशान हूँ इकतरफ़ा ,खुदा ये पाकर
कि लगता है शब्दकोश में दुनियां की...
पसन्द से पहले "ना" है।।

-



मैंने जिन्दगी को नहीं खरीदा,
कि उसे पसंद किया जाये,
कि उसे नापसंद किया जाये,
मिली है मुझे,
सौगात मेंं!!
ईनाम में!!!
या शायद???


-