QUOTES ON #धारा_370

#धारा_370 quotes

Trending | Latest
14 MAY 2022 AT 10:32

आज धारा 370 अस्तित्व में नहीं है तो भी कश्मीर में आतंकियों द्वारा चयनित हत्याएं की जा रही हैं। अब विचार कीजिए कि जब ये अस्तित्व में थी तब क्या स्थिति रही होगी?
इसीलिए द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया जा रहा था। विडंबना की बात ये है कि जो लोग इसे झूठ सिद्ध कर रहे थे वे आज भी इन हत्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं..!

-


5 AUG 2019 AT 12:20

जब कांटा निकलता है, तो दुखता बहुत है,
बात राष्ट्रवाद की हो तो श्वान भौकता बहुत है।
#धारा 370_35A

जब हजारों लोग तुम्हारे विरोध में उतर आएं तो समझ जाना तुम लाखों के दिलों में जगह बना चुके हो।
#जियो रे मोदी_शाह

-


5 AUG 2019 AT 12:07

मन भर बारुद भर देंगे शरीर के हर एक द्वार में ।
निकला कोई अफज़ल ,गर कश्मीर के आगार में ।।

ठोक देंगे ,पीतल अलगाववादीयों की हर रार में ।
गद्दार अब काट बहा दिए जाएंगे झेलम की धार में ।।

आशीष_तिवारी_मीत

-



भारतीय हॉकी को नए फलक तक पहुँचाने के लिए सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ उड़ीसा सरकार भी अभिनन्दन की पात्र है।

योगनुयोग आज ही के दिन 2 वर्ष पहले धारा 370 भी हटाई गई थी।

-