Ashish Tiwari   (#आशीषतिवारीमीत)
234 Followers · 244 Following

Joined 19 May 2018


Joined 19 May 2018
21 MAR 2024 AT 13:51

पढ़ा है मोहब्बत फंतासी रोमांस की किताबों में ।
तुम वही हो ना जो धड़कन बढ़ा देता है दिलों में ।।

#मीत

-


31 JUL 2020 AT 1:32


हम घर डेहरी आंगनों में ,
बंदनवारों से अब ताबूत सजाते लोग ।

-


1 NOV 2020 AT 22:14

मीत यदि मैं शब्द सारथी होता ,

रश्मिरथी अपना तुम्हें बना लेता ।।

जीवन संघर्ष के कंटक पथ पर ,

शोक विषाद तुम्हारे सब हर लेता ।।

#आशीष_तिवारी_मीत

-


2 SEP 2020 AT 14:46

हे एकदंत दयावंत शिवसुत कंचनस्वरुप मोहक , नर नरेंद्र पंडित पशुपालक ।

हे कार्तिकेय अनुज भालचंद्रक गौरी पुत्र , प्रथम जातक सृष्टि आदिकारक ।।

हे गजकर्ण गजमस्तक मूषकवाहक , अहं नाशक राजपद ऐश्वर्य लक्ष्मीदायक ।

हे ब्रह्म जीव साधक अंतःकरण पावक , पाश , परशु , अंकुश , मोदक धारक ।।

हे आनंदी रिद्धिविधायक बारसूर पति , कुलकुण्डलिनी मूलाधार अधिष्ठाता ।

हे मंगलकारक सिद्धिविनायक गजपति ,चतुर्पंखक शीतलचित्त लंबोदर देवता ।।

हे वक्रोदर ढोलकल विराजित कृष्ण गणपति , बुद्धि प्रदाता सुख शांतिदाता ।

हे शुभकर्माधिपति नवागढ़ी शमी गणेश , यज्ञानुष्ठान रचयिता सर्व विघ्नहर्ता ।।

हे गजानन गणनायक गणाधिपति , घर आओ मेरे मस्तक बिराजो गणराजा ।

हे सुरपति पार्वति नंदन पूजते हैं तुमको सदा मेघा आशीष और गदाई राजा ।।

-


23 AUG 2020 AT 11:30

प्रिय आत्मन !🌺
मेरे जन्मदिन पर .......🌺
आपने आदर ,स्नेह तथा आशीष की
बरसा कर मेरे अंतर्मन को भिगो दिया है🌺
आभार अथवा धन्यवाद ज्ञापन आपकी
शुभकामनाओं के समतुल्य कदापि संभव नहीं🌺
अस्तु क्षमायाचित नतमस्तकता ही एकमेव विकल्प है , कृपया अहंकार तिरोहित प्रणाम स्वीकारें ,आपका अपना🌺
आशीष तिवारी मीत🌺

-


31 JUL 2020 AT 1:30

हम बदनसीबी के आंसूओं में ,
जौं तिल भात का पिंड बनाते हुए लोग ।

-


31 JUL 2020 AT 1:28

हम बारात के जश्न में ,
तेरहवीं की दावत उड़ाते हुए लोग ।

-


31 JUL 2020 AT 1:25

हम दष्ठान के इंतज़ार में ,
दसनहावन में सिर मुड़ाते हुए लोग ।

-


31 JUL 2020 AT 1:15

हम जलसों की मुराद में ,
खुशियों की अर्थी उठाते हुए लोग ।

-


31 JUL 2020 AT 0:55

हम सूरज की चाह में ,
मातमी अंधकार में गुम हुए लोग ।

-


Fetching Ashish Tiwari Quotes