QUOTES ON #धतूरा

#धतूरा quotes

Trending | Latest
18 NOV 2021 AT 12:55

सुनो अघोरी,
नहीं चढ़ाती तुझे धतूरा,
छिद्रित करता यह देह तेरी।
(रचना अनुशीर्षक में पढ़िए)

-


31 OCT 2023 AT 18:00

सुनो तुम...
कैलास में है,
अघोरी की दिव्यता,
श्मशान में है,
उसकी शून्यता।
उसी प्रकृति से..
तुम्हारे प्रेम की शून्यता से
मृत्यु की दिव्यता में,
विलीन हो जाऊंगी मैं भी।

-



लोग आधे में थके
बन्दे ने पूरा बोया।।
बाद में राज़ खुला,
हाय धतूरा बोया।।

😁 हड़बड़ी में गड़बड़ी 😁

-


4 MAR 2019 AT 13:45

भोले के भोग भांग,हुक़्क़ा और धतूरा
नशे में नाचे भक्त गण पीके मदिरा।

-



😊लघु-कथा :--

लोभी भँवरा भुन-भुन कर के भुन चुका था। खूब मंडराया मगर रस की बूंद ना तो नागफनी से मिली। ना ही धतूरे से। पसीने से लथपथ और बेहाल था भँवरा। प्रतीक्षारत कमल ने सवेरा होते ही पंखुड़ियां खोल दीं। आगे ज़िद्दी भँवरे की मर्ज़ी। डायरेक्ट शहद के चक्कर मे वही तो भागा था रूठकर।।

-



"प्रतीकात्मक"
बोले तो
"ढोंग-धतूरा"

😊ऑनली ड्रामा😊

-


24 JUL 2020 AT 17:57

बातों में रूखापन होनी भी जरूरी है जनाब..
वरना तुम तो धतूरा भी खा जाते अगर वो
"ज़हरीला" ना होता....

-


16 MAR 2020 AT 14:04

फिर चाहे वो
धतूरे का हो या गुलाब का....

-


26 OCT 2019 AT 10:50

किसी ने पूछा

कौन हो तुम महिमा

उत्तर

" धतूरा "

थोड़ा और explain करो न

"ब्लैकहोल"

सन्नाटा...

-


21 FEB 2019 AT 13:23

वो जब आये ज़िन्दगी में
हम उनके इश्क़ में फूल के भटूरा हो गए हम।
कुछ दिनों बाद बड़ा रोये भी ज़ोरो से
जब वो किसी और को गुलाब बना बैठे
और हम उनके लिए धतूरा हो गए हम.!!

-