QUOTES ON #तु

#तु quotes

Trending | Latest
22 JUL 2018 AT 12:17

तेरी कमी आज भी ख़लती हैं |
तुझसे मिलने के लिए
ये आँखें आज भी तरसती हैं ,
ना जाने कितनी दूर चला गया हैं तु
तेरे बिना ये रू़ह
बार-बार जिस्म बदलती हैं |

-


24 FEB 2018 AT 13:18

तुझसे मिलने की इंतज़ार में
मैं सुबह से शाम करता हूं ,
थम जाता हैं दिल मेरा तुझे देख
इसीलिए मैं तुझसे इतना प्यार करता हूं|



-


11 APR 2020 AT 18:00

तेरी जरूरत है मुझे ❤️
ये सोच के मत रुक मेरे पास, ये कह के रुक मोहब्बत है तुमसे.
तुम्हें छोड़कर कहा जाएंगे, तुम्हारे बिना दिल भी तो नहीं लगता है.
उल्फत के लम्हों में तुम्हारा साथ पाएं।

-


20 JAN 2018 AT 12:05

ना हो तु उदास , तेरा आज तेरे पास हैं
कल जो था , वो कहा किसे याद हैं ,
यूं तकलीफों से तु ना गुज़र
खूबसूरत सी राह , चाहती तेरा साथ हैं |

लंबा हैं ये सफ़र
तन्हा नहीं हैं तु मगर ,
मिल जाएंगे तुझे तेरे अपने
पूरे हो जाएंगे तेरे सारे सपने |

ना रखना किसी का डर
चाहें कितने ही बुरे हो कुछ पल ,
ख़ुद से ना तु कुछ छुपाना
जो भी तेरे मन में आए, तु बोल जाना |

@sahani baleshwar ❤

-


6 FEB 2018 AT 20:12

कभी कभी ख़ुद को रुला कर
तुझे हसाता हूं ,
अपने दर्द से
तेरा दिल बहलाता हूं |

हो जाता हूं जज़्बाती
एक पल में ,
पुरानी यादों में खो कर ही
तुझे फ़िर से जी भर कर हंसाता हूं |

-


24 NOV 2019 AT 13:46

बस एक तु हि जिन्दगी है मेरी
बस यही जिन्दगी रहते बता न पाए।

-


19 JUL 2021 AT 23:00

दिल की इक कोने में
तु आज भी बसा है
किसी ओर का हो कर भी
तु आज भी पसन्द है

-



उसे मौत मे सुकून मिल रहा ख़ूब
महबूब कंधा जो दिये जा रहा हैं !

-


5 AUG 2020 AT 13:39

सोबती तु असावे

न सांगता तुला कळावे
न बोलता तुला वळावे
वेळ कोणती ही असुदे अयुष्यात
सोबती तु असावे

डोळ्यातले भाव माझ्या
तु नजरेनेच ओळखावे
पाणावलेले डोळे माझे
तु प्रेमाने पुसावे
सोबती तु असावे

भांडन कितिही असुदे आपल्यात
प्रेमाच्या मीठीने ते संपुदे
रुसवे-फुगवे किती ही असुदे
सोबती फक्त तु असावे....

-


12 AUG 2021 AT 13:15

मनात खोलवर कुठेतरी तुझ
अस्तित्व दडले आहे
प्रत्येक ठिकाणी भास मला
तुझाच होतो
तु सोबत नसतांनाही सोबतच असतो

मन पुर्ण तुझ्या विचारांनी भरलयं
दुसर कोणाच्या विचारांसाठी जागाही
नाही आता या मनातं
इच्छा फक्त एकच आहे
शेवटच्या श्वासा पर्यन्त
या मनात फक्त
तुलाच ठेवायच आहे

-