Archie @   (Archie @~)
446 Followers · 6 Following

20 FEB AT 1:28

गुजर जाए दिन
तुम्हारे बाहों ए बिस्तर मे
रखकर दिल को
सुकुन की चाह में

-


18 FEB AT 1:28

अल्फाज नहीं है,बताने के लिए
मोहब्बत है तुम से कितना

-


23 JAN AT 18:23

बिन तुम्हारे ज़िन्दगी
खाली सा लगता है,,
बिना चीनी के जैसे
फिकी चाय सा लगता है,,

-


20 JAN AT 22:31

आई जब तेरे महफ़िल मे
चाहत वर्षों तेरे चुभन से

लिख गई तब मेरे ज़हन में
प्यार की गीत तेरे कलम से




-


13 JAN AT 20:45

तुम से दिल्लगी
तुम को ही पाना है ,,,
तुम से भी मिल जाए बेहतर
फिर भी तुम को ही अपनाना है

-


7 JAN AT 22:25

आंखों में तस्वीर
मन से पास
दुर रहकर भी
अमर है इनका प्यार

-


6 JAN AT 0:04

तुम रह गए हो,अपने ज़िन्दगी में
जिस में ,रखे नहीं हो हमें

-


4 JAN AT 0:02

पहला एहसास

-


3 JAN AT 23:18

बैठी हु मैं
सफर के लिए
बनीं हु सवारी
चाहत के लिए

-


25 DEC 2024 AT 21:03

इन्तज़ार है
तेरे वादों का

-


Fetching Archie @ Quotes