QUOTES ON #ताली

#ताली quotes

Trending | Latest
10 DEC 2021 AT 13:41

प्राणिजगत में अंग भी मुखर हो उठते हैं। दाँत बजते हैं, हड्डी चटखती है, कान पटपटाते हैं, उँगलियाँ चटकती हैं या पुटुकती हैं, हाथों से ताली बजती है, उँगलियों से चुटकी, पद-चाप प्रसिद्ध ही है, पेट गुड़गुड़ाता है, हृदय धड़कता है, नाक घर्र-घर्र बजती है, कान सनसनाता है।

-


11 JAN 2019 AT 11:58

दर्द लिख कर ताली बटोरने की आदत नहीं है।
सच लिख कर गाली बटोरने की हिम्मत नहीं है।

-


8 MAR 2019 AT 21:09

जिक्र जिनका होता है हर दिन गालियों में
एक दिन के लिये लिखा गया नाम उनका तालियों में

-


15 OCT 2019 AT 21:31

लोग कुछ तो बजायेंगे...
ताली अथवा गाल

-


24 FEB 2020 AT 10:48

मुझे पढ़कर गर मोहब्बत हुई तो
पढ़कर मुझे नफ़रत भी करोगे
कभी ताली, कभी गाली से नवाजो
कभी तो तुम शिकायत भी करोगे

-


29 APR 2018 AT 17:51

चाँद से चेहरे पर दीप सी चमकती आँखे
समझ न पाया ईद थी या दीवाली थी

-


18 JUL 2020 AT 9:46

"आपकी कविताओं पर इतनी तालियाँ क्यों बजती हैं?"

"मैं देश और धर्म का मज़ाक उड़ाता हूँ।"

-


26 JUN 2019 AT 19:42

तालियों की गड़गड़ाहट भी अब भाती नहीं है।
हमारी कविता सुनने तो वो आती नहीं है।

-


29 APR 2018 AT 17:18

सन्दूक पर लटकी एक ताली थी
खोला तो पाया वो खाली थी

-


25 AUG 2021 AT 7:04

निकला वो अल्फाज़ होकर सवार
जब कलम कि नोक पर ,
दम नहीं था किसी मे जो दिखता
आगे बडते को रोक कर ।
था बड़ा जोश ,लश्कर, रंग-ए-जलाल मेरा ,
गिरा काग़ज कि ज़मी पर हुआ वो हाल मेरा ,

हर सकक्ष ने पुकारा लेकर अलग नाम मेरा ,
हैरा था मै देखकर हुआ वो अंजाम मेरा,
किसी ने गाली ,किसी ने मवाली ,
किसी ने सवाली तो किसी ने ताली ,
से किया अहतराम मेरा ।

गलत नही था, मगर पसद नही था
मै ऊसे ईस लिबास मे।
ये बात ओर है वो समझता रहा मुझे
अपनी समझ के हिसाब से,

-