QUOTES ON #झूठे_वादे

#झूठे_वादे quotes

Trending | Latest
8 JUL 2020 AT 17:06

कहा था उनसे जनाब,,
झूठे बन जाओगे।।
कसमें मत खाइए,,,
हम आराम से धोका खा लेते हैं।।

-


7 SEP 2020 AT 23:10

छोड़ दिया ना अकेला, मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे। वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे?

-


14 NOV 2020 AT 14:54

फरेबी होंठ और झूठे वादों से तंग आकर
पढ़ लिया हमने भी फातिहा मुहब्बत पर

-


28 APR 2019 AT 9:54

वोह अल्फाजी तस्वीर आज भी मेरे पास है...जिसमें हमने साथ में रंग भरा था!

-


10 FEB 2021 AT 23:37

सभी एक दूसरे से परेशान है
इस बात से सब हैरान है
पास रहकर भी ना कोई पहचान है
इंसान के रूप में सब हैवान है
चेहरे के पीछे कितने चेहरे है
सब इस बात से अनजान है.....

-


7 FEB 2022 AT 22:19

जान कर भी झूठे वादे मत किया करो वहां ,
जहां निभाने की उम्मीद सिर्फ तुमसे ही की गई हो ।— % &

-



जब से देखा है तुझे, मुझे कोई रास ही नही आता
इस दिल को आपके शिवा कोई और नहीं भाता

चन्द शब्दों तेरी खूबसूरती की क्या तारीफ करूँ
तेरे जैसा तो मुझे यहाँ कोई नज़र ही नहीं आता

मैं और मेरा दिल बहुत ही अनजान था प्यार से
पर अब एक पल तेरे बगैर मुझसे रहा नहीं जाता

काश एक बार तेरा दीदार हो जाये मुझे उसका
अब इससे ज्यादा तन्हा मुझपर जिया नहीं जाता

मेरी तकदीर लिख कर शायद खुदा भी भूल गया
जो मुझको अब उस से रूबरू भी नहीं कराता

*सुमित* छोड़ इस इश्क़ मोहब्बत के सफर को
लोग सच कहते हैं तुझे दिल लगाना नहीं आता

-



उससे पहले दोस्ती थी मेरी और फिर मोहब्बत हो गयी
मोहब्बत का तो पता नहीं अब दोस्ती भी खत्म हो गयी
मैं करने लगा उसे दिल-ओ- जान से मोहब्बत
पर वो तो एक ही पल में किसी और कि हो गयी

-


20 JUL 2020 AT 10:54

वाह जमाने भर की सरिफाई का ठेका है उनके पास
पर कभी कभी खुद को समझने में भी वक़्त लगता है

आज तक नरम रखा लहजा हमने सिर्फ उनके लिए
मेरा दर्द लिखने का तरीका भी उनको सख्त लगता है

अरे भगवान की तरह पूजा जिसको तस्वीरों में उसके
मुँह से कभी सुनने को नई मिला तू मेरा भक्त लगता है

जो निंदियाई आँखों से कहते थे सोना है आधी रात को
वो साज़िशें लिखकर कहते है भूलने मैं वक़्त लगता है

और सुनो तुम पेड़ खजूर का बो दो या फिर बबूल का
कांटे उगे या फल दोनो को लगने में वक़्त लगता है

सुना है जमकर सावन बरस रहा है अब तो तेरे शहर में
तो नजरें उठाकर देखना बारिशें गिरने में वक़्त लगता है

कपिल बुराईयाँ लिखी कहाँ है बस अपने हालात लिखे हैं
पर तुम्हें क्या पता हालात बदलने में भी वक़्त लगता है

-


18 AUG 2020 AT 10:10

इश्क़ में लोग वादे तमाम करते हैं
बदलेंगे नहीं ये करार करते हैं
लेकिन वादे होते हैं ये झूठे उनके
क्योंकि बदल कर वो हम पर एहसान करते हैं....

-