QUOTES ON #जनहित_में_जारी

#जनहित_में_जारी quotes

Trending | Latest
5 AUG 2020 AT 7:33

"CORONAVIRUS"
जीवन में आप
कितने भी POSITIVE हों
वर्तमान में आपकी रिपोर्ट NEGETIVE
आना बहुत जरूरी हैं

🙏🙇DUDE✍️🙏

-


22 JUN 2021 AT 12:17

आप बहुत से लोग Screenshot लेकर जो धन्यवाद करते हैं उसके कारण आपका Account बन्द हो सकता है
कृपया अपने सिर्फ विचार लिखें और YQ Baba के नियमों का पालन करें, अन्यथा आपका Account Revoked हो सकता है।
जनहित में जारी👏👏👏💐

-


2 MAR 2020 AT 17:52

सुनो ! जो लड़की तुम्हें अपनी एक्यूरेट 'हाइट' और 'वेट' बता दें उस पर कभी 'डाउट' मत करना...
#मुफ्त_का_ज्ञान

-


22 JUN 2021 AT 12:33

मेरा कल दिनांक 21.06.2021 को Account Revoked हो गया था कृपया आप लोग Screenshot likes and Comments का ना लगाये।
अन्यथा आपका भी Account Revoked हो सकता है।
जनहित में जारी👏👏👏

-


18 FEB 2020 AT 9:42

मैं मोदी सरकार से अपील करना चाहूँगी कि zomato, swiggy, बिग बास्केट, फलाना, ढिमकाना को बन्द करके एक ऐसी ऐप बनाई जाए जो 30 मिनट के अंदर फूड नहीं मेडिसिन डिलीवर कर सके और उस ऐप को स्टूडेंट्स के एरिया में डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ लागू किया जाए।

#जनहित_में_जारी

-


27 FEB 2021 AT 22:15

मित्रों, “मेले बाबू ने थाना थाया” की अपार सफलता के बाद मार्केट में आ चुका है “मेले बाबू ने पेत्रोल दलवाया।”
😂😂

-


18 MAY 2020 AT 22:43

अपनी post और comments
like करने वालो को भी आत्मनिर्भर
माना जाएगा!!!

-


27 MAR 2021 AT 8:38

कृप्या किसी भी लड़की और लड़को को 7sec ना देखे
Hypothalamus activate हो जायेगा
फिर तो आप यही बोलेंगे गोरी हो चाहे काली हो
यही हमारी घरवाली हो

-


20 NOV 2020 AT 11:22

कलयुग का ज़माना है भाई साहब
यहां पर जिसको जितनी अहमियत
दोगे न आप ,वो उतना ही तुम्हें
दर्द देगा , इसलिए किसी को ज्यादा
अहमियत मत दो ,कि बाद में रोना
पड़े...🤣🤣🤣🤣

-


2 MAY 2019 AT 21:57

जनहित में जारी :-

नमक और चीनी के फ़र्क को समजना,
रंग पे मत जाना।

-