जज़्बातों की नोक पर हम ईमान बेच आए हैं
न जाने मुहब्बत के नाम पर और क्या क्या सहने आए हैं-
नए शहर में..
नए सफर से थे
तुम.....💕💕
पुरानी यादों में...
कुछ
नए एहसास से थे
तुम.....
न,न कर-कर के
हाॅ-हाॅ करानें तक के...
इंतजार से थे
तुम...
क्या लिखू तुम मे...
शुरू तो कर दूंगी....
न खत्म होने वाले
एहसास से हो..... तुम-
मसला तो सिर्फ जज़्बातों का है साहेब,
रिस्ते किसी नाम के मोहताज़ नहीं होते !!-
इन महीन एहसासों का क्या कोई करे खुलासा
किस कदर कोई दे एहसासों को दिलासा
अगर पल भर को बने खुदा तो रवैया बदले उनका
जगा दे यकीन दिल में उनके लिए हमारे ज़रा सा-
तुम उन पुरानी...
यादो से हो😌😌
जिन्हे न ही हम मिटा सकते है...
😑😑
न ही हम भुला सकते है
😕😕
जितना ही उन्हे भुलाने
की कोशिश😡😡 करें
उतनीं ही वो..
और गहरी हो जाए....
❤❤
-
कुछ जज़्बातों से लबालब भरा हूँ मैं,
कुछ यादों से इस तरह घिरा हूँ मै,
आज महफ़िल भी सजी है चारो तरफ़ मेरे,
पर कैसे बताऊं कि कितना तन्हा हूँ मैं|-