छोड़ गयी हो ये जो अँधेरा, इसे भी लेती जाओ
-
यू न तेरा पीछा छोड़ेंगे हम,
अगर मर भी गए, चिंता मत कर।
फिर जिंदा हो जाऐंगे हम।।😄😄-
किसे पकड़ना चाहते हो दौड़कर
उस पार भी हैं वही, जा रहे जिन्हें छोड़कर-
खुद से रूठना छोड़ दिया
आया नहीं जब खुद को मनाना
खुद को इतना तोड़ दिया
आया नहीं जब खुद को बनाना
खुद से मुँह भी मोड़ लिया
आया नहीं जब खुद को बुलाना-
कुछ रिश्ते और लोग
ना चाहते हुए भी हमारी ज़िन्दगी मे आ जाते हैं
जिन्हे
ना हम छोड़ सकते है ना निभा सकते है 😞-
वो हँसकर मुझसे पूछे बताओ ना,
मेरे बगैर पूरे साल क्या किया,
हँसकर जवाब दिया मैंने,
बस किसी की तरह मैंने,
किसी के साथ धोखा नही किया!!-
,,अपने ख़ाली पन को भरना छोड़ दिया
तनहाई से बिल्कुल डरना छोड़ दिया
अब तो मुझको मेरे हाल पे छोड़ दो
मेंने तुम पे मरना छोड़ दिया,,-
कोई जब छोड़ जाता है
बहुत कुछ छोड़ जाता है
टूट जाता है वो भी थोड़ा
बहुत कुछ तोड़ जाता है
-