QUOTES ON #छत्तीसगढ़

#छत्तीसगढ़ quotes

Trending | Latest
12 FEB 2021 AT 12:01

गर तुझे पंसद है मेरी तमाम बातें
अपनी जिंदगी के किताब की पूरी कहानी
में मुझे सजा पायेगा क्या ?

गर तुझे कोई सुन ले ,तो तुझे "सुकून" बड़ा मिलता है
मैं हूं तुझे सुनने को अपनी पूरी "जिंदगी"सुना पायेगा क्या?

गर हूं तेरे छत की वो "सफेद गुलाब" तो ,
अपनी आँगन की "तुलसी" बना पायेगा क्या ?

तू कहता है मेरी भतीजी का "फूफा" है ,
मुझे अपने बच्चे की "माँ" होने का
वो खूबसूरत अहसास दिया पायेगा क्या ?

सपने देखता है तू मैं हूं तेरे रसोई में ,तो
अपने घर की "अन्नलक्ष्मी" बना पायेगा क्या ?

पसंद है तुझे मेरी मांथे पे वो "लाल बिंदी" ,तो
मेरी मांग भर अपनी "सुहागन" बना पायेगा क्या ?

गर हु पसन्द तुझे मैं "नीले साड़ी" में तो
"लाल जोड़े" में विदा करा लें जांयेगा क्या ?

🍃पूजा जांगड़े🦋

-


21 SEP 2021 AT 13:07

पुरुष हूं ,
महाबली होना,
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
आंखों से आँसू न आये,
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु,
मेरा ह्रदय पत्थर के बने है
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
प्रधान होना
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
जिम्मेदारी की पहाड़ मेरे कन्धे हो
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,
आय का स्रोत मैं ही बनूं
जरूरी है क्या ?

पुरुष हु ,कोई खिलौना नही
पुरुष के नाम पे ये समाज मुझसे खेले
जरूरी है क्या ?

-POOJA JANGDE


-


12 SEP 2021 AT 8:46

दिल अगर स्वार्थी , तो दिमाग सारथी है

-


6 DEC 2021 AT 14:06

,,,,,

-


1 NOV 2020 AT 9:27

♥️
उत्तर मा
कोरिया
अउ जशपुर,

दक्षिण मा
दंतेवाड़ा
अउ बीजापुर
हा हाबे
जेकर दुवार

ए मोर
छत्तीसगढ़ दाई !
तोला
कोरी कोरी जोहार !!❤️

तोरे चरण मा माथ नवाए
तोर बेटा
ओंकार !!🙏🏻

"राज्य स्थापना दिवस" की हार्दिक शुभकामनायें

-


13 JAN 2022 AT 15:13

सुन संगवारी.... 💕💕

-


21 JUL 2021 AT 8:10

की आप

मुझसे भी ज्यादा

ज्यादा खूबसूरत हो😍😉

-


20 JUL 2021 AT 19:16

अंशुल
तेरी मुस्कान छायी ,
ईश्वर से बात कर रहे हो क्या ,
तेरी अधरो में लाली आयी
ईश्वर से फरियाद कर रहे हो क्या ,
तुम जो भी हो
मेरे लिए फरिश्ता बनकर आये
मेरे आंगन में यही खुशियां बिखेर दोगे क्या ....😇😍

-


23 MAY 2022 AT 9:53

इस समाज को
"बालविवाह"
स्वीकार है
मगर
.
.
.
.
24,25 की
बिनब्याही लड़की नही🙄

-


22 FEB 2021 AT 12:59

जब भी होता है जिक्र तेरी सुकून का🖤
मुझे तेरी बाहों का तलब लग जाती है...!!

-