गोहत्या बन्द करो
-
गौ धन सम नहीं धन दूजा
गौ सेवा से सब सुख उपजा
जहाँ पड़ती गौ की छाया
वहाँ बसीती प्रभु की माया
गौ बिन संत दृश है दुर्लभ
गौ सेवा से सब है सुलभ
अगम निगम का भेद ना पावे
गौ सेवा से प्रभु पग पावे
सतयुग, त्रेता द्वापूर कलयुग
गौ वंदन है हर जुग जुग
राम कृष्ण गोगा जी देव कहलाते
गौ सेवा से सब भगवन पद पाते
गौ दर्शन कर घर से जावे
सारे सफल काजल कर आवे
गौ पर क्रूर दृष्टि जो डाले
बनते काज उनके मिट जावे
नित उठ वंदन गौ की करता
प्रभु उसके कष्ट है हरता
राजा दिलीप ने गौ का धाया
रघु प्रतापी पुत फिर पाया
सब सुख उपज गौ सेवा से
तर जाता मानव ईस जग से
वेतरणी गौ पार लगाती
माँ सी ममता स्नेह दिख लाती
वन्दे गौ मातरम-
सकल देवन के दर्शन,
गौ माँ दर्शन साकार
प्रथम गौ के दर्शन,
कोई जा घर से बाहर
हिन्दू धर्म प्रतिक बनी
गौ भू देवी धरती रूप,
घर घर में गौ बन्धी
गौ बंधती घण्टी रूप,
गौ तुलसी और माँ
पूजा करें सकल संसार
गौ माँ सुख दात्री
गव माँ सेवा से भव पार,
सत त्रेता द्वापुर युग
गौ भक्ती सेवा प्रबल सार
वीर लड़े कई युद्ध
गौ रक्षा मोक्ष का द्वार
कार्तिक मास माह में
मावस लाई त्यौहार,
गौ पूजन घर घर में
रौनक लग रही अपार,
माँ सी ममता मई
गौ सम नहीं कोई और
अमृत दुग्ध पय लई
गौ माँ स्व जननी सार,-
मातृत्व भरा व्यवहार और है करुणामयी जिसकी दृष्टि...
ध्यान रखिए गौ माता का खुशहाल रखिए अपनी सृष्टि...
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
एक ही पशु है जो दुनिया पर छा जाता है वो है इंसान ओर अब प्रकर्ति का सफाई अभियान चल रहा है प्रकर्ति अब वो काम कर रही है जो सही है।
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
Trend this 👉 #गौहत्या_बंद_करो_सरकार
बडे बडे साधुसंत महामहिम महात्माओं के अथाग प्रयासों से सरकार पर दबाव नहीं आया सदियों से
जबतक युवावर्ग इस मुहिम से नहीं जुडते तब तक कुछ नहीं होगा।
सरकार को युवावर्ग का यह झटका लगना चाहिये...
जिस गौमाता का दूध जीवन पर्यन्त हम पीते रहते है।
तो हम हिन्दुओं को शर्म आनी चाहिए कि हम आजतक गौहत्या बंद नहीं करवा सके। धिक्कार है हिन्दुओं स्वयं पर कि गाय को हम माँ कहकर पूजते है, उसका रक्तमय दूग्ध पीते है, पर ऊसकी सुरक्षा के लिये एक ट्रेन्ड नहीं चला सकते।
सभी को गौमाता कि कसम है की इस ट्रेन्ड को ना रुकने दे शेयर करे।-
100 करोड़ हिन्दुओ के देश मे उनके आराध्य गोमाता की हत्याएं आखिर कब तक ??
पूछता है भारत !!!
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
गोवंश को हल्के में ना ले ऐ मूर्ख प्राणीं,,,,उसी की प्रसन्नता तेरा उत्थान है और उसी की हाय से तेरा पतन हो रहा #गौहत्या_बंद_करो_सरकार
-