रात के बाद प्रभात है ,,
मेरी गौमाता की क्या बात है।।
सेल्फी with जानकी-
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार
तबाही का मंजर मचा है हर देश मे बचा लो माँ भक्तों को जो आये तेरी शरण में जय गौ माता दी #गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
माँ,,,कई जीत बाक़ी हैं कई हार बाक़ी हैं अभी ज़िंदगी का सार बाक़ी है.
यहाँ से चले हैं गौ रक्षा के लिए ये तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाक़ी है।।
जिस हिंदू का खून न खोलें खून नहीं हीं वो पानी हैं
गौ रक्षा के काम ना आये वो बेकार जवानी है
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
रामायण सीरियल देखते हुए अगर आँख में आँसु आ जाये तो समझ लेना आपके अंदर के राम आज भी जीवित है !!😢
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
आह ! अगर जो गौ माता के दिल से निकाली जाएगी !
क्या समझते हो ? वो खाली जाएगी !!
फिर कोई नई महामारी बनकर कलयुग में वो आएगी
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
अब तो धर्म(मजहब) कोई ऐसा चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए !
गौमाता के दुःख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा कि ,
वो रहे भूखी तो तुझ से भी न खाया जाए !!
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-
भरा नहीं जो भावों से जिसमें बहती कही रसधार नहीं हृदय नहीं वह पत्थर है जिसे गौमाता से प्यार नहीं
👇
#गौहत्या_बंद_करो_सरकार-