༒ ꧁ अलफाज ए दिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
मुझे ये इश्क़ अब .....
फिर से कभी नही हो सकता .....
क्योकि वो शख्स एक ही था ....
और मेरा दिल मे भी एक ही है .... [ 👮 ]
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•
MY LIFE-
27 APR 2021 AT 16:10
25 APR 2021 AT 14:40
༒ ꧁ गुलजार_ए_दिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
हम यू तो तड़प रहे हैं ......
तेरे उस एक अल्फाज़ के लिए .....
तुम अपनी खामोशी को तोड़ दे
हमे जिंदा रखने के लिए .....
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•-
25 APR 2021 AT 14:27
༒ ꧁ अलफाज ए दिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
वो जो कहते हैं सब झूठ बोलते हैं ....
हम सब मिट्टी से बने हैं .....
मैं एक लड़की से वाकिफ़ हूँ ....
जो पत्थर की बनी है ....
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•-
5 JUN 2021 AT 22:50
तुम बदले तो
हम भी कहा पुराने से रहे,
तुम आने से रहे तो
हम भी बुलाने से रहे!-
25 APR 2021 AT 14:39
बार बार आग में तप कर ही
कोई ठोस होता हैं..
किसी के पत्थर होने में
किसी का तो दोष होता हैं...-
12 SEP 2021 AT 11:37
किसी पर मर जानें से होती
है मुहब्बत,
इश्क जिन्दा लोगो के बस
का नहीं,
ये तो मरने के बाद होती है।।
-