आलम की शायरी   (✍️ Alam की Shayari ✍️)
37 Followers · 126 Following

Joined 6 May 2021


Joined 6 May 2021

ऐ दिलरूबा तेरे करीब आना चाहता हूं!
तेरे होठों को होठ से मिलना चाहता हूं !!
तुम हो मेरे धड़कते दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना जीवन साथी बनाना चाहता हूं !!!

-



Smile 😊😊 कीजिए!
आज से बेहतर कल होगा!!

-



जिन्हें हम मंजिलों तक लेकर आए थे
वही rasta बताने लगे!!
जिन्हें चाहा दिलों जान से बढ़कर
वहीं अब Waqat बताने लगे!!!!

-



सच्चा और अच्छा मित्र वही है
जो नमक की तरह खरा हो!!
इतिहास गवाह है, आज तक
कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े!!!

-



वह जीना भी क्या जीना !
जिसमें किसी की यादें ना हों!!

-



कुछ लोग तो इतिहासों में जिंदा रहते है,
तो कुछ एहसासों में!
इन दोनों में बस फर्क इतना है!
इतिहास Always रहता है,
और एहसास उस इंसान के जिन्दगी तक!!

-



बेशक मुझे दर्द था तेरे बदल जानें का
पर आज भी दर्द तो वहीं है,
बस येहशास बदल चुके है!

-



बहुत दर्द देता है तेरे नाजुक ख्याले
जब यूं हीं
तन्हाइयों में होता हूं!!

-



HAPPY BIRTHDAY
KETAN BHAI

I hope all your wishes
And dreams come true.

-



बड़ा गुरूर था अपने इश्क पर
चला था अपने घरवाले से
मिलवा कर
शादी की बात करने
साली उससे पहले किसी और
के साथ भाग गई 😭😭😭।

-


Fetching आलम की शायरी Quotes