QUOTES ON #गाल

#गाल quotes

Trending | Latest
4 JUN 2018 AT 11:21

तेरे गालों से गीली मिट्टी की खुश्बू आती है
लगता है कल रात फिर बरसी थी तेरी आँखे

-


17 MAR 2019 AT 18:58

शोर धड़कनों का अब भी कहीं बाकी है,
रंग बाकी है अभी गाल पर तेरे मलना !

-


19 APR 2018 AT 2:44

एक फीकापन सा रहता है, फाल्गुन-होली में आजकल
सुनो! तुम मेरे गालों की 'लाली' बनकर, आ जाओ ना

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


15 OCT 2019 AT 21:31

लोग कुछ तो बजायेंगे...
ताली अथवा गाल

-


22 DEC 2017 AT 19:20

जो आज हमारे 'लब', उनके गालों तक पहुँच गये
हम थे तो यहीं ज़मीन पर, पर जन्नत में पहुँच गये

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


15 JAN 2019 AT 5:51

उड़ने लगती है पतंग मेरे दिल की
जब बात हो तेरे होंठो के गुड़ और गालों के तिल की

-


1 JAN 2018 AT 18:54

लगता है अश्कों को इश्क़ है मुझसे
चूम लेते हैं गालों को तनहाई में

-


1 MAR 2019 AT 2:03

चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं
पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


18 JAN 2019 AT 0:58

उनसे होने लगा है इश्क़, क्या किया जाये
रोक लें ख़ुद को या अब होने दिया जाये

गालों की लाली है उनकी सुर्ख़ गुलाब सी
काँटो से डरें या ये ग़ुलाब चूम लिया जाये

नज़रें हैं चाँदनी में नहाई हुई झील उनकी
सूखे रहें या अब झील में नहा लिया जाये

दिखती हैं किसी हूर-ए-अदन सी हसीं वो
देखते रहें या उनको गले लगा लिया जाये

टपकती है मोहब्बत बातों से उनकी भी
टपकने दें या अब सीधा पूछ लिया जाये

सुना है इज़हार-ए-इश्क़ होता है अदब से
अदब में रहें या अब बेशर्म हो लिया जाये
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


5 APR 2021 AT 10:15

अब और किस हद तक इश्क करू "सत्येंद्र" उससे।
उससे दिए जख्मों को उसके गाल समझकर चूम लेता हूं।।

-