QUOTES ON #खिड़कियां

#खिड़कियां quotes

Trending | Latest

एक उदास सा शख्श है,
तन्हा दीवारें हैं...!
खिड़कियां भी ख़ामोश हैं,
इंतज़ार अब भी ज़िंदा है!

-


11 NOV 2019 AT 11:17

वो मेरा शहर छोड़ गयी महबूब
मुझे खिड़किया भी खोले एक जमाना हो गया

-


19 MAY 2020 AT 11:35

हम भी तो तेरे इश्क़ की कहानी हो गए
तेरे इश्क़ में बहती दरिया का पानी हो गए
खिड़कियां बंद रहने लगी क्यूंकि दरवाजे
से तू आने लगा धीरे धीरे दिल में समाने लगा

-


12 JUN 2020 AT 16:18

आंसू बहाते बहाते ,आंखें कंगाल हों गयीं "तृषित",
उधर शान से पर्दा लहराता रहा, खिड़कियां हंसतीं गयीं.

-



खुली खिड़कियां ,बूंदों की टपक टपक।
बोछारों का छूना, जैसे इश्क़ हो कोई ❣️

-


12 JUN 2020 AT 17:38

मोहब्बत में हम रुसवा सरे बाज़ार हुए
वो चुपचाप बैठे रहे हम तार तार हुए
आखिरी तिनके तक बिखर गए थे हम
फिर वो उठे और जाने को तैयार हुए
न पूछा की हम पर क्या गुजरी है
न जानना चाहा कि ये सांस क्यों बाकी है

-


16 DEC 2020 AT 10:39

खिड़कियां बंद रखूं तो अंधेरा है,
खोल दूं तो सर्द हवाएं हैं।

-


16 MAY 2020 AT 15:30

जिसने मुझे दीवाना बनाया,वही आज पागल कहती है
जो खिड़कियां बात करती थीं कभी,आज बंद रहतीं हैं

-


19 MAY 2020 AT 16:10

कब तेरे पास आया, जान नहीं पाया. कब दिल में समाया, समझ नहीं पाया. सांसों के खुशबुओं में खोया रहा यूँ,
कब मुर्गे ने बांग दी , सुन नहीं पाया.

-


10 FEB 2021 AT 21:43

इस अंधेरे को भी उजाला बना देंगे।
बोल कर नहीं कर के दिखाएंगे।।

-