QUOTES ON #एक_______

#एक_______ quotes

Trending | Latest
3 OCT 2020 AT 18:03

ऎ जिंदगी हम से यु ना
बेवफ़ाई किया कर
तेरे सिवा हमारे पास
वफ़ा करने वाला ओर ना हैं कोइ
एक तु हि तो है बस

-


30 MAY 2019 AT 13:34

मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं।
जमाना, हो गया बैरी।
जो, हम तुमसे प्यार करते है ।

मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं ।

कहीं मैं दिल लगाया भी, तो सब तकरार करते है ।
ओ मुझसे, और हम उनसे, क्यो इतना प्यार करते हैं ।
खुदा एक इल्म दे इनको, जो इसे बेकार कहते हैं।

मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं ।

-


2 AUG 2020 AT 14:57

शून्य खुद में मूल्यवान है उसे किसी संख्या की जरूरत नहीं
शून्य तो खुद संख्या से जुड़ कर उसकी कीमत बड़ा देता है।

-


19 FEB 2019 AT 16:17


ना जाने कहाँ खो गया
ईंट - पत्थर का ढांचा है
ये घर बस
क्योंकि रिश्ते तो
है ही नहीं यहां कोई
अपना इसलिए
घर होकर भी कहीं
गुम हो गया है

-


12 MAR 2019 AT 15:13

अहसान उतना लो जितना तुम चुका सको
ओर कर्ज उतना मागो
जितना लोटा सको
ओर शब्द उतने बोलो जितना
सुन सको दुबारा से
क्योंकि जिदंगी
एक ना एक दिन चुका देती है
सब हिसाब किताब
ये दुनिया बदल सी गई दोस्तो
इसलिए समझदार बनो
जिंदगी में
क्योकि ज्ञान तो फ्री में भी मिलता है
लोगों से
पर समझदारी नहीं

-


8 MAR 2019 AT 14:03

एक शक्ति नारी की
********
एक टिप्पणी
कविता के माध्यम से
कविता अनुशीर्षक में पढ़िए

-


2 MAR 2020 AT 16:00

इस दुनिया में हर किसी
के पास नहीं होता
एक सा हुनर
~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~ काव्यांजलि ~~~~~~
~~~~~ अनुशीर्षक में पढ़िए ~~~~~

-


16 JUL 2019 AT 22:28

हमारे आज से
ही हमारे कल के
लिए भविष्य
सजाया
है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~ काव्यांजलि ~~~~
~~~~~ अनुशीर्षक में पढ़िए ~~~~~

-


10 DEC 2018 AT 16:13

मुझमें ही तो मैं है।
मैं से ही संसार ।
अपने मैं को छोड़ दूँ ।
गर मैं छोड़े घरबार।

-


6 NOV 2019 AT 16:52

मैं रो रहा हूँ
क्योंकि मैं भूखा हूँ
................................
...... काव्यांजलि ......
...... अनुशीर्षक में पढ़िए ......

-