ज़िन्दगी ने कैद कर दी है कलम को।
शब्द अब भी मुझे पास बुलाते हैं।
कई खिससे अभी भी बाकी हैं जिंदगी के।
बन के कल्कि कलम को आवाज लगाते हैं।
#एक______🙏🌺-
(01011981)
Instagram:-- akhileshverma407
IT Manager
Gateway Chikmagalur, Karanat... read more
तुम्हारे इंतजार में,
ओ, वहां पर, हाँ वहीं, कहिं तुम तो नही,
क्या तुमने ही अभी आवाज लगाई है।
हाँ, ठहर जाते हैं यूँ ही फिर से एक आस में विश्वाश में एहसास में।-
जय श्री राम🙏🌺
भूल तुमसे, हे मानव, यदा कदा होना चाहिए।
माँ हो या हो मातृभूमि, आदर सदा होना चाहिए।
है मिला, कुछ वर्ष जीवन, हर एक प्राणी को यहां।
धीर वीर हर मानव यहां मर्यादित होना चाहिए।
#एक______🙏🌺-
पूर्ण व अपूर्ण की कहानी है।
किसी पूर्ण को ही सुननी है।
अपूर्ण कह नही सकते इसे।
पूर्ण अनन्त/अंत की निशानी है।
एक______🙏🌺-
ओ रात नही, ओ बात नही
अपनेपन का एहसास नही।
कहने को सारी दुनिया है।
लब्जों में ओ जस्बात नही।
-
आपके होने से सब कुछ था। अब जब आप नही हो तो कुछ भी कुछ भी अपना नही लगता।
-
धर्म मे आकाश है तो कर्म में धरती खड़ी।
जीव के विस्तार में, दोनों ने है माया गढ़ी।
हैं अधूरे दोनों ही इस लोक और परलोक में।
पूर्ण करने को अधूरे ख्वाब ही ममता पड़ी।
#एक_____🙏🌺-