QUOTES ON #एक_____

#एक_____ quotes

Trending | Latest
18 JUN 2019 AT 8:29

काश
काश तेरे जुल्फो के बादल छँटते ना
तो मेरे चेैहरे पर तेरी महक सदा रहती

-


30 MAY 2019 AT 13:34

मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं।
जमाना, हो गया बैरी।
जो, हम तुमसे प्यार करते है ।

मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं ।

कहीं मैं दिल लगाया भी, तो सब तकरार करते है ।
ओ मुझसे, और हम उनसे, क्यो इतना प्यार करते हैं ।
खुदा एक इल्म दे इनको, जो इसे बेकार कहते हैं।

मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं ।

-


12 MAR 2020 AT 16:00

तेरी उम्मीदें ही बेकार है
--- --- --- --- --- ---
तेरी उम्मीदें ही बेकार है
ये जान कर कैसे है अपने

भूल जा तू सब कुछ
शामिल हो जा इस भीड़ में

क्योंकि यहां अपने कोई नहीं है
फिर भी साथ निभातें जरूर है

क्योंकि यहां अपने नहीं
अंजान लोग मिलते हैं

-


1 MAR 2019 AT 20:19


दर्द बे हिसाब है, इश्क़ और भी बेहिसाब।
ये दर्द भी इश्क़ ही दे रहा है
ये दर्द भी इश्क़ ही दे रहा है
इस इश्क़ के दर्द के दर्द को कुछ तो समझिए जनाब।

-


2 OCT 2019 AT 3:38

एक सफ़र में चली थी जब,
मिला तू मुझे एक मुसाफिर की तरह,
मंजिल तो अलग थी हमारी,
लेकिन जब साथ चली तेरे,
बन गया तू हमसफ़र की तरह,

-


24 MAY 2019 AT 20:53

खुद को खोना पड़ता है,
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
खुशियों के ख़ातिर, कुछ सिक्कें बोना भी पड़ता है ।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
ये सही है, ये गलत है, ओ करते तो और ठीक,
कैसे कैसे सँजोना पड़ता है ।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
आज तुम लेट हो, कल छुट्टी नही मिलेगी,
ये दो फाइलें और निपटा के जाना , दिन को ढोना पड़ता है।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
गैस खत्म हो गई है, मुन्नी का एडमिशन करना है,
बिजली का बिल जमा करना है,
अगले महीने सादी में जाना है.....
जीवन के लम्हो को जिंदगी में पिरोना पड़ता है।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।

-


18 JUN 2019 AT 8:11

काश....
काश तुमने मुझे उस पल कहा होता
तो इतना तुम्हारा इंतज़ार ना करना होता।

-


2 APR 2019 AT 7:35

मैं मौन विवाद,
मेरा मैं मौन होते हुए भी जीह्वा को
उसकी सिमा से बाहर जानेको उकसाता रहता है ?
ये तो मौन है जो हमे इंसान बनाये रखता है ।

-


3 JUN 2019 AT 15:53

कभी उसकी तो कभी हमारी बारी थी।
जिंदगी की राहों में हम दोनों की बराबर भागीदारी थी ।
कभी ओ गुमसुम, तो कभी मैं मायुष ।
कभी ओ गुमसुम, तो कभी मैं मायुष ।
कभी उनके मैं ने रोका उनको।
कभी मेरे मैं की दुनियादारी थी ।

-


3 JUN 2019 AT 5:47

जीवन की चाह ने ही खुशियाँ दिलाई हैं ।
एक एक सांस कम होती जिंदगी के गम को,
एक एक सांस कम होती जिंदगी के गम को,
इन्ही खुशियों ने ही तो मिटाई है ।

-