काश
काश तेरे जुल्फो के बादल छँटते ना
तो मेरे चेैहरे पर तेरी महक सदा रहती-
मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं।
जमाना, हो गया बैरी।
जो, हम तुमसे प्यार करते है ।
मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं ।
कहीं मैं दिल लगाया भी, तो सब तकरार करते है ।
ओ मुझसे, और हम उनसे, क्यो इतना प्यार करते हैं ।
खुदा एक इल्म दे इनको, जो इसे बेकार कहते हैं।
मुझे तुम प्यार करती हो।
हाँ हम इक़रार करते हैं ।-
तेरी उम्मीदें ही बेकार है
--- --- --- --- --- ---
तेरी उम्मीदें ही बेकार है
ये जान कर कैसे है अपने
भूल जा तू सब कुछ
शामिल हो जा इस भीड़ में
क्योंकि यहां अपने कोई नहीं है
फिर भी साथ निभातें जरूर है
क्योंकि यहां अपने नहीं
अंजान लोग मिलते हैं-
दर्द बे हिसाब है, इश्क़ और भी बेहिसाब।
ये दर्द भी इश्क़ ही दे रहा है
ये दर्द भी इश्क़ ही दे रहा है
इस इश्क़ के दर्द के दर्द को कुछ तो समझिए जनाब।-
एक सफ़र में चली थी जब,
मिला तू मुझे एक मुसाफिर की तरह,
मंजिल तो अलग थी हमारी,
लेकिन जब साथ चली तेरे,
बन गया तू हमसफ़र की तरह,
-
खुद को खोना पड़ता है,
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
खुशियों के ख़ातिर, कुछ सिक्कें बोना भी पड़ता है ।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
ये सही है, ये गलत है, ओ करते तो और ठीक,
कैसे कैसे सँजोना पड़ता है ।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
आज तुम लेट हो, कल छुट्टी नही मिलेगी,
ये दो फाइलें और निपटा के जाना , दिन को ढोना पड़ता है।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।
गैस खत्म हो गई है, मुन्नी का एडमिशन करना है,
बिजली का बिल जमा करना है,
अगले महीने सादी में जाना है.....
जीवन के लम्हो को जिंदगी में पिरोना पड़ता है।
हालाते जिंदगी में रोना भी पड़ता है ।-
काश....
काश तुमने मुझे उस पल कहा होता
तो इतना तुम्हारा इंतज़ार ना करना होता।
-
मैं मौन विवाद,
मेरा मैं मौन होते हुए भी जीह्वा को
उसकी सिमा से बाहर जानेको उकसाता रहता है ?
ये तो मौन है जो हमे इंसान बनाये रखता है ।-
कभी उसकी तो कभी हमारी बारी थी।
जिंदगी की राहों में हम दोनों की बराबर भागीदारी थी ।
कभी ओ गुमसुम, तो कभी मैं मायुष ।
कभी ओ गुमसुम, तो कभी मैं मायुष ।
कभी उनके मैं ने रोका उनको।
कभी मेरे मैं की दुनियादारी थी ।-
जीवन की चाह ने ही खुशियाँ दिलाई हैं ।
एक एक सांस कम होती जिंदगी के गम को,
एक एक सांस कम होती जिंदगी के गम को,
इन्ही खुशियों ने ही तो मिटाई है ।-