QUOTES ON #ऋषिकेश_डायरी

#ऋषिकेश_डायरी quotes

Trending | Latest
7 APR 2020 AT 8:38

ऋषिकेश मेरे सपनों का जहां..जहां का जर्रा-जर्रा सिर्फ खूबसूरत है,कभी लक्ष्मण झूले पर खड़े हो जाओ...जो सनसनाती सी हवा रूह को छूकर जाती है,तो रूह भी मानो कहती है कि सचदेव तुझे जाना है तो जा पर मुझे यहीं छोड़ दे,उसका और मेरा साथ तो शमशान तक है ये भी अक्सर भूल जाती है वो ।
लक्ष्मण झूले से राम झूले का मनोरम रास्ता यूहीं गुजर जाता है,फिर त्रिवेणी घाट पर बैठकर मां गंगा से जो भी सवाल जवाब होते हैं मन ही मन कर लिया करती हूं मैं,फिर जब अलविदा कहने का वक़्त आता है...तो अपनी मां से आज्ञा लेने का मन नहीं होता,तो मां भी कहती है कि जा बेटी मुझे पता है तू जल्द ही आएगी।
हमारा रिश्ता है ही ऐसा.....

#ऋषिकेश_डायरी
#मां_गंगा

-



🍇🍓🍎
🍊🍎🐾"सहारा एवं मदद"🍇🍊🍎


🥝🍇🍎
काबिलियत हो या न हो!
फिर भी यदि कोई इंसान, मुश्किलों में जब सहारा बनता है!
तो ये दुनिया, उसे ही ज्यादा याद करती है।

🐾🍊🎀
क्योंकि साधारण परिस्थितियों में मदद तो प्रायः सभी करते हैं।

-


20 APR 2022 AT 21:44

कुछ यूं हमारा मिलन हो जैसे देवप्रयाग में अलकनंदा,
मिलती है वो भागीरथी से और फिर बन जाती है गंगा.!!

-


25 AUG 2020 AT 13:22

औरों का तो पता नही पर मेरे लिए तो विशेष है वो
इश्क़,मोहब्बत पीछे छोड़ो मेरे लिए ऋषिकेश है वो

-



जय उत्तराखंड! जय भारत! जय राजस्थान
मेरी देवभूमि का कण कण देवमय है
इन पहाड़ों से ही मेरा जीवन सुरमय है
अनन्त "तारा"

-