कल फिर आयेंगे नगमों की
कुछ खिलती कलियाँ
चुनने वाले,
हमसे बेहतर कहने वाले
तुमसे बेहतर सुनने वाले!!-
29 OCT 2020 AT 17:13
24 JAN 2021 AT 16:35
1 OCT 2021 AT 9:04
बदलने दो हालात हम भी सामने आ जायेंगे,,
मगर जैसा तुमने छोड़ा था वैसे नज़र नहीं आयेंगे।।-
28 APR 2022 AT 10:20
आयेंगे हम तुम्हें याद
बेइंतिहा
तुम्हें तुम्हारे ही फैसले बहुत रुलायेंगे।-
1 APR 2018 AT 0:34
18 APR 2022 AT 15:42
बड़ी शिद्दत से राहे ताकीं थी उनकी,
बेखबर हम कि महबूब के रास्ते अलग,
और हमारे अल्फाज तन्हा।
बड़ी बेसब्र हो कर देखा था उस खरौदे को,
कि अपना कोई लौट के आएगा इधर ही,
चाहे रात ही रात क्यो ना हो,
आयेगें वो जरूर।-
6 JUL AT 11:41
सब जहां से जायेंगे,और जहां में आयेंगे,
कलाएं वहीं रहेंगी,कलाकार बदल जायेंगे.-
31 DEC 2022 AT 21:38
"इरशाद" जरा सोच के विदा करना हमें,,,
हम 'December' नहीं जो फिर लौट कर आयेंगे...इर्श-