swayambhu vidyarthi   (Anjan shikandar)
23 Followers · 12 Following

A soul who never win.
Joined 23 May 2018


A soul who never win.
Joined 23 May 2018
16 AUG 2022 AT 0:22

एक ही गलती मैं.......बार बार कर रहा हूँ ,
आज कल ईक बेवफ़ा से प्यार कर रहा हूँ ,

अब तो हर शख्स जानता है अधूरेपन को मेरे ,
आज भी पागल मैं उसका इंतज़ार कर रहा हूँ ,

समझ तो चुका हूं दर्द ए लहजा इश्क़ का उनके ,
फिर भी मानने से...........मैं इन्कार कर रहा हूँ ,

मुश्किलों से बिती हैं.....खुशी कि दो शाम मेरी ,
और फिर ईक बार मैं दर्द से दिदार कर रहा हूँ  ,

खो जाऊँ मैं ईक रोज......इस जद्दोजहद में ,
तभी तो आज भी उससे मैं प्यार कर रहा हूँ  ।।

-


1 SEP 2020 AT 18:54

उन्हें हक था जिन्दगी में हमसे बेहतर पाने का~~
ये किसने बना दिया रिवाज दिल का रिश्ता अपनाने का~~

-


1 SEP 2020 AT 18:51

जब भी बात मौत कि होती है~

हर कहीं मोहब्बत जाग जाती है

ये दुनिया है जनाब~यहाँ

जिन्दा इंसानों कि फिक्र नहीं कि जाती है।।

-


23 AUG 2020 AT 12:23

ये बेजान मतलब की दुनिया है साहब~~~
ये शख्सीयत कम और शौक ज्यादा रखती है।।

-


13 JUL 2020 AT 22:03

2 JUL 2020 AT 21:15

शहर खामोशीयों का इक नया अंदाज़ लाया है,
मोहब्बत से वाकिफ़ तुम नहीं सामने ये राज आया है।।

चलो देखें हम भी~~~~~~~ये क्या बात है आखिर,
मिलन अौर जुदाई का~~~~~~नया अंदाज़ आया है।।

कि वाकिफ़ तुम भी हो मेरी~~~~खामोश आँखों से,
मिलके भी तेरा ना मिलना~~~नया आगाज़ लाया है।।

कि चाहत में तेरी हम~~~~~~~~हर रात जगते थे,
कहीं फिर से नहीं तो~~~~~~~~वही रात आया है।।

बहोत खूबशुरत थें~~~~~~~~~~तेरे-मेरे वो लम्हें,
कि दिल फिर से उन्हीं लम्हों~~~~~कि याद लाया है।।

क्या कहूँ मैं बस गया~~~~अब हर साँस में उनके,
स्वयंभू तेरे दिल से~~~~आज ये आवाज आया है।।

श्रस्व...

-


1 JUN 2020 AT 21:28

इक तो यु हि हम हर नजरों में बदनाम ठहरे
अौर अब तो आशिकी से भी नाम जुड़ गया।।

-


31 MAY 2020 AT 21:42

जो लोग अक्सर गलती ना करने कि मश़वरा देते है
अक्सर हर गलतियों में पहले हाथ उन्हीं के होते है ।।

-


20 MAY 2020 AT 14:39

माना कि मेरे हालात ना मंजूर है इस ‍वक्त
पर एक दौर होगा जब वक्त को मंजूरी हम देंगे।

-


19 MAY 2020 AT 11:04

अावो इस कदर इक दुजे में हम बस जाए
कि हवाएं मुझे छुएें एहसास तुझे हो जाए ।।

श्रस्व............

-


Fetching swayambhu vidyarthi Quotes