नहीं वक़्त को किसी की परवाह,वक़्त ग़ज़ल न शे'र ।
वक़्त इक ऐसा लफ़्ज़ है"अनवर",ज़बर न इसमें ज़ेर ।।-
16 JUN AT 14:41
16 JUN AT 12:49
समय समय की बात है, समय समय के फेर..;
समय बदलते ना लगे, एक मिनट की देर..।-
16 JUN AT 15:24
हादसा सबके के लिए एक सा नही होता
किसी के लिए खुशनसीबी तो किसी के लिए मौत बन गई।
जैसा चाहा वैसा रिश्ता बनाया लोगो ने हादसों से।
किसी के लिए एल्बम में नई तस्वीर बनी
तो किसी के लिए वो आखिरी तस्वीर बन गई।
~छवि✍️-