इस दुनिया में अपनी पहचान खुद बनानी पड़ती है..,
वरना पापा के नाम से तो हर कोई जाना जाता है..!!-
अब काम से बचने का कोई बहाना नहीं..,
जीत तो जीत, वरना हार से भी घबराना नहीं..!!-
जब भगवान हो रखवाले..,
कुछ नहीं कर पाते बिगाड़ने वाले..!!
हर हर महादेव 🙏🏻🔱📿-
जिन्दगी में हर बार लड़ाई शांति को भंग करने के लिए नहीं होती..;
कई बार लड़ाई "हक और मान-सम्मान"के लिए भी होती है..!!-
वक़्त लगता है संभलने में..,
एक पल काफी होता है,"हार को जीत में बदलने में"..!!-
किताबी ज्ञान किताबों तक ही रह जाता है..;
जिन्दगी का असली ज्ञान अनुभवों और ठोकरों से आता हैं..!!-
हालात-ए-समंदर के किनारे पर..,
कोई रिश्तों को बनाए रखने के लिए चुप लगाए बैठा है..
और कोई चुप लगाकर भी रिश्तों को गवाएं बैठा है..।
-
सुख दुःख जिन्दगी का एक अहम हिस्सा हैं..।
जब तक जिन्दगी का किस्सा चलता है..,
ये हिस्सा उससे जुड़ा रहता है...।-
जब जाना ही है तो आए क्यूं..,
सब कुछ एक दिन मिट जाना है तो बनाएं क्यूं..,
जो हो रहा है होने दीजिए..,
बस राधे राधे नाम लीजिए.!!-