QUOTES ON #YQNEWWRITERS

#yqnewwriters quotes

Trending | Latest
12 MAY 2019 AT 17:53

तेरे लिए,
बिल्कुल नयी,
अनजान सी,
इक अजनबी।
खामोश सी,
पर बोलतीं,
मैं हूं तेरी,बस
"जिंदगी"!

-


16 APR 2019 AT 3:29

मैं तेरी शाम तू मेरा सूरज,
तुझ तक जो चालू मैं फिर एक रात की तरह गुज़र जाऊँ!

-


18 MAY 2019 AT 15:35

Travel is a part of education & experience

-


8 APR 2019 AT 1:09

गलती नहीं किसी की, किस्मत तो इक बहाना था.....
तुझे कहीं तो,
मुझे कहीं और अपना बेहतर किरदार निभाना था!

-


5 SEP 2019 AT 19:52

Understanding your emotions is not the act that all can understand...

-


31 DEC 2019 AT 23:45

Bichad gaya yeh saal....
Bichad gaya tera pyaar....
Bichad gaya tera o ehsaas....
Mehsus hua bohot dard
Par phir se ek baar bichad
Gaya aur ek saal.....

-


3 MAR 2020 AT 19:43

लिखकर,
हम अपनी यादों को,
देते हैं,
एक खुबसूरत आकार,
जो सिर्फ हमें ही नहीं,
दुसरो को भी भाती है,
बस यही चीज,
हमें लिखने को ललचाती है।

-


11 MAY 2019 AT 9:17

मेरे दिल में बसी, इक मूरत हो तुम।
मेरे धड़कनों की, ज़रुरत हो तुम।
तेरी तारीफ में, और क्या कहें हम,
मेरे ख्यालों की जैसी, खुबसूरत हो तुम।

-


2 NOV 2022 AT 15:04

हर एहसास हर जज़्बात बड़ा बेमानी सा लगा..
जब उससे कहा कि तुम्हें कोई फ़र्क तो पड़ा नहीं
होगा, तब उसने कहा "नहीं"
फिर मैंने कहा कि सही कहा
तो उसने पलटकर कहा
कि "तो क्या करूँ" ?

-



Once believe yourself if again and again you win....

-