QUOTES ON #YQMYFEELINGS

#yqmyfeelings quotes

Trending | Latest
17 OCT 2019 AT 22:16

ना चांद सी सूरत
ना सीरत रखते हैं हम
माना मिज़ाज थोड़ा
कड़क रखते हैं हम
सरल हैं हम या हैं कठिन
नहीं जानते
पर सबसे अलग अपना
अन्दाज़-ए-बयां रखते हैं हम
कहते हैं सब गुरूर जिसे
उसे आत्मसम्मान
और स्वाभिमान कहते हैं हम
चढ़ता नहीं हम पर नशा
किसी की नशीली आखों का
खुद में शराब जैसी
शख्सियत रखते हैं हम

-


7 JUL 2020 AT 23:16

#lekhanyatra


"निधि सिंह" से " #मैं_अमूल्य_निधि.....💫💫💫" तक का सफर.....!!!

-


5 JUL 2019 AT 10:10

Thank you so much
🌹🙏🙏😊😊🌹

-


24 JUN 2020 AT 11:05

There are
more
Words in
My Silence
than
what
I Write

-


3 JAN 2021 AT 20:54

हमेशा के लिए तुम्हे अपना माना है ,
वेदिका पे जबसे हाथ तुम्हारा थामा है।

कदम दर कदम तुम्हारे साथ बढ़ते जाना है ,
ये वादा हमें जिन्दगी भर निभाना है ।

हर दिन को मैने त्योहार सा मनाया है ,
जब से तुम्हारा नाम मेरे नाम के साथ आया है।

हर रस्मो रिवाज तुम्हारे साथ निभाया है,
क्या होता है प्यार ये तब समझ आया है।

प्यार पर तुम्हारे मे बलिहारी जाऊंगी,
समय हो भी कैसा साथ मै निभाऊंगी।

वादा है तुमसे मेरा प्यार उम्र भर निभाएँगे,
जाना होगा जब दुनिया से हम पहले हो जाएंगे।

मांगते हैं भगवान से साथ तुम्हारा ही देना,
इस जन्म का ही नही साथ जन्मों का देना।

गए जो दूर तुमसे तो जाएगा तन हमारा,
आत्मा को मेरी तुम अपने मे वास देना।

-


18 FEB 2019 AT 13:41

श्रध्दांजलि🌹
शरहद पर बंद कर अपनी आँखें वो हमेशा के लिए है सो गए भारत माता के लाल
जिनकी कुर्बानी में पूरा देश हुआ बेहाल।
क्या गर्व क्या मातम कुछ ना समझ आए
सदमे में डूबा सारा जहाँ
देश की ताकद ने न जाने अबतक कितने शेर गवाए ।
न जाने कैसे आह निकली होगी
उस माँ के कलेजे से जो मेरे लाल एक तेरे नाम से चीखे चिल्लाए
रख अपने कोख़ में देकर जनम तुझे कर दिल बड़ा अपना देश की खातिर भारत माँ को सौप आए
गर्व से सीना ताने वो पिता ने ना जाने कैसे जहर ये गम को गले से उतारा होगा
देख बेटे को कुर्बान होते ना जाने कैसे नजारा होगा
तुम हो हिम्मत वाले पर तुमसे ज्यादा हिम्मत वाली वो तुम्हारी अर्धांगिनी होगी
जो भर तेरे नाम का सिन्दूर अपनी मांग में कर अपनी खुशियों को देश के नाम पे
तुम्हें शरहद पर भेजती होगी
दुश्मन खेले खून की होली
उस वक्त जाने कैसे तुमने अपना अमर रक्त बहाया हैं
फट गई छाती खड़े हो गए देश के रौंगटे
जब शरहद पर तिनका तिनका कर तुम्हें उठाया हैं
वो बेटा,बेटी दोनो ही पिता के प्यार को तरसाए
कर पिता की अंतिम विदाई बेटी के हाथ भी थरथराये
कह उठा दिल भी बेटी का मेरे पापा हुए है आज अमर
देश भी लेगा दुश्मनो से इनके बदले की खबर
तुम्हारी कुर्बानी पर देश सलाम करता है तुम्हें ये है भारत देश का नारा
दुश्मनो से लेकर रहेंगे तुम्हारी कुर्बानी का बदला सारा
"जय हिन्द अमर जवान"
D. W.



-


9 NOV 2019 AT 15:04

बेवकूफ होती हैं लड़कियां
बहुत बेवकूफ होती हैं
खुद के लिए जीना नहीं जानती
हमेशा दूसरों के लिए सोचती हैं
हाँ बहुत लापरवाह होती हैं लड़कियां
छोटी उम्र में ही सारी जिम्मेदारियां उठा लेती हैं
सारा घर सम्भालती हैं
फिर भी बहुत नासमझ होती हैं लड़कियां
हरदम अपनी खुशियाँ
अपने अपनो के मान-सम्मान के लिए कुर्बान कर देती हैं
हाँ बहुत मतलबी होती हैं लड़कियां
अपनो की छोटी-छोटी जीत पर बहुत खुश हो जाती हैं
और अपनी बड़ी से बड़ी जीत को मुस्कुराकर अनदेखा कर जाती हैं लड़कियां
हाँ सच में पागल ही होती हैं लड़कियां
किसी के प्यार में खुद का अस्तित्व भुला देती हैं
सिर्फ उसकी ही होकर रह जाती हैं
लेकिन फिर भी बहुत खुश होती हैं लड़कियां
सालों इन्तजार करती हैं
आखिरी लम्हे तक रिश्ते को बचाने की कोशिश करती हैं
फिर भी गैरजिम्मेदार होती हैं लड़कियां
एक घर सजाती हैं
तो दूजा संवारती हैं
फिर भी सारी उमर बेघर ही होती हैं लड़कियां
पूरी जिन्दगी अपने अपनो का खयाल रखती हैं
खुद के लिए तो जीना ही भूल जाती हैं
और लोग कहते हैं अपनी उमर कम बताती हैं लड़कियां
अब और क्या कहें
थोड़ी सी सुलझी खुद में उलझी
थोड़ी सी अल्हड़ थोड़ी सी पागल
बस ऐसी ही होती हैं हम लड़कियां

-


29 JAN 2020 AT 12:05

चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते है उन्हें दुर किया जाए।

-


22 JAN 2020 AT 18:50

इतनी ना इबादत करो की वो खुदा हो जाये,
खुद को मान कर देवता तुम से जुदा हो जाये...

-


12 JAN 2020 AT 18:00

ये तो एहसास होते है
वरना मोहब्बत तो
सात फेरो के बाद भी नहीं होती.

-