तुम्हारे पैरों की सुंदरता पायल की रौनक बढ़ा रही है
तुम्हें ख़बर भी नहीं है कि हमें
तुम्हारी कितनी याद आ रही है
—Diwani-
गुज़री है ज़िन्दगी मोहब्बत के दौर से जिसमें अपनों को रखते... read more
कुछ लोग गुलाब के नीचे
के काटे की तरह होते है
जो हर वक्त चुभते हैं
पर ख़ुदको गुलाब समझते है
-
तब खुशिया चारों ओर रहती थी
दो दिलों के बीच प्यार से बाते होती थी
अब ना वो समय रहा ना ही वो प्यार भरे तराने
दूर कर दिया हमने खुदसे तुझको
शायद तुम थे ही नहीं हमारे
-
उन कश्मकश की वादियों में गूंज रहा है
जहां तू अपने में मुझे ढूंढ रहा है
खामोशियां है कुछ जिसमें शोर मचा है
एक दिया तले कुछ अंधेरा चमक रहा है
हमारा रिश्ता भी कितना अनमोल है
जिसकी ना तुझे ख़बर ना मुझे ख़बर
जो रिश्ते में पनप रहा है
शायद एहसासों तले हमारा प्यार झलक रहा है
Diwani_💐
-
जब याद आया तुम्हारे साथ बीता हर पल का नज़ारा
हमारी खामोशी में भी तुम कुछ इस कदर हमारे पास आए
देख तेरे हसीन चेहरे को हम भी है मुस्कुराए
क्या है तेरे प्यार का आलम या हो तुम बेगाना
जब से शुरू हुआ तुमसे प्यार का फ़साना
मत जाओ अब हमें यूं छोड़कर
दिल की गहराई से हमें हैं नज़दीक आना
दिल ने तुम्हें पुकारा है ये तुम खुद
अब अपने दिल को समझाना
-
आदत न हो तुझे मेरी इसलिए
हमारे दरमियां दूरी रखने लगे हैं
तेरी मुलाकात के बाद समझा
दिल की चाहत को जिसमें
तेरे अक्स को रखने लगे हैं-
ए ज़िन्दगी _.......*
इतना गहरा ज़ख्म क्यों दिया है तूने मुझे
जिसका मरहम पूरी दुनिया के पास नहीं
इतनी जल्दी दूर कर दिया तूने अपने से मुझे
देखा जो ख़्वाब मैने तेरे लिए अभी वो संवारा नहीं.......*
_Diwani
-