Divya Wani   (_Diwani)
1.6k Followers · 87 Following

read more
Joined 29 March 2018


read more
Joined 29 March 2018
15 JUL AT 17:41

तुम्हारे पैरों की सुंदरता पायल की रौनक बढ़ा रही है
तुम्हें ख़बर भी नहीं है कि हमें
तुम्हारी कितनी याद आ रही है
—Diwani

-


13 JUL AT 22:01

कुछ लोग गुलाब के नीचे
के काटे की तरह होते है
जो हर वक्त चुभते हैं
पर ख़ुदको गुलाब समझते है

-


13 JUL AT 21:44

तुझसे प्यार करना
मोहब्बत में वफ़ा–ए–निसार करना

-


11 JUL AT 23:11

तब खुशिया चारों ओर रहती थी
दो दिलों के बीच प्यार से बाते होती थी
अब ना वो समय रहा ना ही वो प्यार भरे तराने
दूर कर दिया हमने खुदसे तुझको
शायद तुम थे ही नहीं हमारे

-


3 JUL AT 20:16

पिछले ग़मो के साथ एक दर्द उभर आए

-


4 JUN AT 22:26

उन कश्मकश की वादियों में गूंज रहा है
जहां तू अपने में मुझे ढूंढ रहा है
खामोशियां है कुछ जिसमें शोर मचा है
एक दिया तले कुछ अंधेरा चमक रहा है
हमारा रिश्ता भी कितना अनमोल है
जिसकी ना तुझे ख़बर ना मुझे ख़बर
जो रिश्ते में पनप रहा है
शायद एहसासों तले हमारा प्यार झलक रहा है
Diwani_💐


-


1 JUN AT 4:20

जब याद आया तुम्हारे साथ बीता हर पल का नज़ारा
हमारी खामोशी में भी तुम कुछ इस कदर हमारे पास आए
देख तेरे हसीन चेहरे को हम भी है मुस्कुराए
क्या है तेरे प्यार का आलम या हो तुम बेगाना
जब से शुरू हुआ तुमसे प्यार का फ़साना
मत जाओ अब हमें यूं छोड़कर
दिल की गहराई से हमें हैं नज़दीक आना
दिल ने तुम्हें पुकारा है ये तुम खुद
अब अपने दिल को समझाना

-


13 MAY AT 1:30

जिनकी मंजिल एक होती हैं ना
वो रास्ते में ही तो मिलते है

-


5 FEB AT 16:44

आदत न हो तुझे मेरी इसलिए
हमारे दरमियां दूरी रखने लगे हैं
तेरी मुलाकात के बाद समझा
दिल की चाहत को जिसमें
तेरे अक्स को रखने लगे हैं

-


27 JAN AT 12:09

ए ज़िन्दगी _.......*
इतना गहरा ज़ख्म क्यों दिया है तूने मुझे
जिसका मरहम पूरी दुनिया के पास नहीं
इतनी जल्दी दूर कर दिया तूने अपने से मुझे
देखा जो ख़्वाब मैने तेरे लिए अभी वो संवारा नहीं.......*
_Diwani

-


Fetching Divya Wani Quotes