.....
-
Hum nahi sikh pa rahe hai,
Ye tere sehar ka rivaz.
Jisse kaam nikal jaye,
Use zindgi se nikal do.
-Shiva-
सबको अपने अपने प्यार की कद्र रही हमेशा।
कभी साला किसी,ने हमारे प्यार को प्यार ही नहीं माना-
पता है तू करता है
कब मुझे याद
जब होता नही तुझे कोई काम
वरना होता है तू इतना व्यस्त
कहता है मुझे पूछने पर
हर बार तू यही
जिंदगी मे है काम इतने
बचता ही नही वक्त
की कर सकूं याद मै तुझे-
प्यार दीवाना होता है
ये हमने भी जाना
जब हुआ हमे भी किसी से प्यार
उसके ख्यालो मे खोए रहते थे
दिन और रात
उससे बात किए बिना
कटता नही था एक पल भी हमारा
दिल करता था बस
रहे वो हर पल सामने हमारे
प्यार दीवाना होता है
समझ न पाए तब हम
बिना मतलब के रखते नही कोई
किसी से मतलब
जब तक जाना तब तक
आ चुका था उस प्यार की
हकीकत सामने
समझ गए थे हम उसके इरादे
पर हो गई थी बहुत देर
टूट चुके थे होके चूर चूर
प्यार दीवाना होता है
इसलिए न देख सके
उसका असली चेहरा हम तो यार
बस इसी बात का है पछतावा
उम्रभर मुझको तो यार-
न हँस जालिम ऐसे किसी के दर्द पे तू
कि तेरी ये हँसी रब को भी न रास आए
-
कोई किसी का नही होते यार
सब मतलब के रहते है
रिश्तेनाते
न अपने, न पराए सब रखते है
मतलब से मतलब यार
बेकार मे समझ लेते है हम
इसे अपनापन और प्यार-
(MATLABI LOG)
Ajkal ke dorpe log sabhi Matlabi bangaye
Akhir ye jamana hi naraha to ham
Bebkuf bangaye
Insan Apna kam keliye Kisi Had Tak jasaktahai
Duniahi Jalim hai to ham or kisise
Kese umid rakhen
Log Jitehai khud ke liye
Yaha sabhi
Dikhaba jarur karenge magar
Sare jhute sav
Imandari Se Jina chahoto jinahi Paoge tum
Sajis Itna rachenge ki jina hi chod
Doge tum.
-