तेरे इंतजार में आंखें बेइंतहा तरसती रही
शिकवा करके खुद से सागर सी बरसती रही
मैं पल पल करती रही मौत की ख्वाइश
तेरी यादें जब कहर सी मुझपे बरसती रही !!
-
Instagram ID: ratan_gyan_01
मैं जुड़ा था इस कदर तेरे खयालों से
ना निकल पाया तेरे सवालों से
जिन्दगी की उलझने खाने लगी है मुझे
परेशान हूं मैं मोहब्बत के बवालों से!!-
निकाल दो दिल को सीने से
मर्ज को अपना गुलाम कर दो
खुद से मोहब्बत करो यार
ग़मों को बे-असरदार कर दो !!
-
अगर फूल प्यार के खिलाए हम
एक दूसरे के हो जाए
ये जहां भूल जाए हम
किस्मत को देकर हार
मोहब्बत को जीत दिलाए हम
इश्क़ के आंगन में
नया आशियां बनाए हम !!-
जो पास है उसे सम्हाल लो
जिसे खो दिया है उसे मत सोचो
जो करीब है उसे अपना मान लो
अकेलेपन से निराश मत रहो
बस वक्त की ख्वाहिशों को जान लो !!-
जिंदगी से कहना वक्त की बातें
उसे अंदाजा है समय की चाल का
जिंदगी के सफ़र में ही खयाल आता है
इससे जुड़े हर सवाल का
फिर रहती है बैचेनी जवाब पाने की
बैचेन दिल ही इशारा होता है
आने वाले वक्त के तूफ़ान का !!-
वक्त गुजरता गया
फासला बढ़ता गया
जो पास था कभी रूह के
ना जाने कहां झूट गया
आंखें तलाश करती हर पहर उसे
था कोई ख़ास जो बिना बताए
नजरों से ओझल हो गया !!-
जो भर जाए आसानी से
ये वो मलाल नहीं
कशमकश हो हर वक्त
ये वो बवाल नही
इसकी तहजीब सिखाती है
लोगों को जीना
जवाब इसी में छिपे हैं
जिंदगी सिर्फ सवाल नही !!-
जिसके लिए हर दम जलना है
रोशनी भरनी है सबके जीवन में
मुझे सूरज सा जलना है !!-