Writer_ Aayna   (Aayna)
776 Followers · 267 Following

See and write your comment for my writing ✍️
Instagram ID: ratan_gyan_01
Joined 9 April 2021


See and write your comment for my writing ✍️
Instagram ID: ratan_gyan_01
Joined 9 April 2021
27 JAN AT 17:12

तेरे इंतजार में आंखें बेइंतहा तरसती रही
शिकवा करके खुद से सागर सी बरसती रही
मैं पल पल करती रही मौत की ख्वाइश
तेरी यादें जब कहर सी मुझपे बरसती रही !!

-


23 JAN AT 17:05

मैं जुड़ा था इस कदर तेरे खयालों से
ना निकल पाया तेरे सवालों से
जिन्दगी की उलझने खाने लगी है मुझे
परेशान हूं मैं मोहब्बत के बवालों से!!

-


22 JAN AT 18:19

निकाल दो दिल को सीने से
मर्ज को अपना गुलाम कर दो
खुद से मोहब्बत करो यार
ग़मों को बे-असरदार कर दो !!

-


14 OCT 2022 AT 12:09


अगर फूल प्यार के खिलाए हम
एक दूसरे के हो जाए
ये जहां भूल जाए हम
किस्मत को देकर हार
मोहब्बत को जीत दिलाए हम
इश्क़ के आंगन में
नया आशियां बनाए हम !!

-


29 SEP 2022 AT 17:01

जो पास है उसे सम्हाल लो
जिसे खो दिया है उसे मत सोचो
जो करीब है उसे अपना मान लो
अकेलेपन से निराश मत रहो
बस वक्त की ख्वाहिशों को जान लो !!

-


5 SEP 2022 AT 12:12

Fghmmn

-


30 MAY 2022 AT 13:49

जिंदगी से कहना वक्त की बातें
उसे अंदाजा है समय की चाल का
जिंदगी के सफ़र में ही खयाल आता है
इससे जुड़े हर सवाल का
फिर रहती है बैचेनी जवाब पाने की
बैचेन दिल ही इशारा होता है
आने वाले वक्त के तूफ़ान का !!

-


29 MAY 2022 AT 9:27

वक्त गुजरता गया
फासला बढ़ता गया
जो पास था कभी रूह के
ना जाने कहां झूट गया
आंखें तलाश करती हर पहर उसे
था कोई ख़ास जो बिना बताए
नजरों से ओझल हो गया !!

-


28 MAY 2022 AT 15:53

जो भर जाए आसानी से
ये वो मलाल नहीं
कशमकश हो हर वक्त
ये वो बवाल नही
इसकी तहजीब सिखाती है
लोगों को जीना
जवाब इसी में छिपे हैं
जिंदगी सिर्फ सवाल नही !!

-


3 MAR 2022 AT 10:35

जिसके लिए हर दम जलना है
रोशनी भरनी है सबके जीवन में
मुझे सूरज सा जलना है !!

-


Fetching Writer_ Aayna Quotes