QUOTES ON #YPPOWRIMO

#yppowrimo quotes

Trending | Latest
4 MAR 2018 AT 20:29

Seeing you after a long time in the fare my feeling is once again alive for you .....

-


14 OCT 2020 AT 19:36

"*DON'T TRUST ANYONE EASILY BECAUSE, ANY FRUIT FROM OUTSIDE LOOKS VERY NICE AND JUICY, BUT WE CAN'T KNOW THE REAL TASTE FROM INSIDE...."*

-


4 MAR 2018 AT 12:55

We were laughing ,
The vague wind and I ;
On the dew drop
Which wasn't falling down
Even if it
weighed a leaf down.

-


15 MAY 2017 AT 11:25

Her integration
My differentiation,

Her limits tend to zero
Mine tends to infinity,

The calculus of our feelings
is the most difficult chapter
in the subject of Love.

-


15 MAY 2017 AT 9:31

Mind doubts but
The soul knows
It belongs
To the Source!

-


4 JUL 2020 AT 14:48

बहुत घमंड था मुझे तुझेपे ,,,,
खुद पर होता तो कही निकल गयी होती,,,,
तुझेपे था लिए चूर-चूर हो गया,,,,,

-


22 AUG 2017 AT 10:43

मेरे सब द्वंदों को छंदों में,
मद्धम मद्धम तुम लिखती हो।
फिर होकर दीपशिखा सी प्रज्जवल,
मनमंदिर में जला तुम करती हो।

अंगुलियों में थाम अधरों से चूमूँ,
हो तुम ही मेरी साख प्रिये।
बस देह त्याग हो एक निवेदन,
बनना तुम ही मेरी राख प्रिये।

गर मिलूँ मैं तुममें हिमशैलों सा,
तुम सलिल सरिता सी बहती हो।
गर मैं हूँ गतिज तरल के जैसा,
तुम पाषाणशीला बन सहती हो।

हो तुम ही मेरा सोम सुधा रस,
तुम ही कुंठित प्यास प्रिये।
अर्पण तुमको मेरे उर का उपवन,
है तुमसे ही मेरी साँस प्रिये।

धड़कन बन मुझे करती कम्पित,
तुम मेरे हृदयांगन में रहती हो।
फिर होकर दीपशिखा सी प्रज्जवल,
मनमंदिर में जला तुम करती हो।

-


24 JUN 2017 AT 13:34

उम्र अपनी 17 लेकर,
मैं करता रहा बलात्कार,


...और आगे भी करता रहूँगा।

-


6 NOV 2017 AT 23:28

आवाज़ दिया है फिर तुमको साथ चले उन कदमों ने।
आज निहारा है तुमको आँखों के कुछ सपनों ने।।
जीवन के हर पल में एक बस बिखरा रंग तुम्हारा था।
दिल की उठती धड़कन में बजता संगीत तुम्हारा था।।
ले लेना तुम सब कुछ चाहे।
पर न लेना वो हक़ मेरा।।
कोई नहीं है सिवा तुम्हारे।
तेरी बाहें साहिल मेरा।।
हाथ पकड़ लो फिर मेरा।
जब साथ चलें हम हर पथ पर।।
मैं भूल सभी कुछ बस कुछ पल।
खो जाऊँ कहीं तुममें।।
तुम मिलो अगर।।।।

-


31 OCT 2017 AT 14:33

रात तो अब भी होती है
पर वो सुकून की नींद नहीं आती
जो बचपन में हमें सुलाया करती थी।।।

-