He recognized that smile,
That baby-like laughter was unique for him.
He recognized that voice,
That soothing tone after five long years.
He recognized her,
In the world of terror where he left her.
Once the love of his life,
Was wearing the first ever gift he gave to her.
The cotton yellow saree with green border.
But suddenly leaving his hand his son ran towards the yellow green bordered saree.
"Dadi maa" the child exclaimed and the father saw his mother kissing the kid all over.
He recognized his mother,
But never her love.-
One of the toughest questions she asks is to choose a colour for her dress. Damn, she looks beautiful in everything, he knows; but he cannot say that to her face, so he randomly mumbles red and yellow.
And the moment he sees her in a yellow saree adorning a red bindi on her forehead, he falls for her once again.-
ट्रांसपेरेंट पीली साड़ी में लगती हो तुम बवाल
बंसत को भी आती है तुम्हें ही देखकर बहार
मोहतरमा तुम झुकीं नज़रो से बरपाती हो कहर
बैकलेस ब्लाउज़ में लगती हो तुम स्वीट सी ज़हर
तू फ़ैला कर मनमोहक अदाओं का मायाजाल
तू हर बार करती है मेरे दिल पर नज़रो से वार!!-
तेरे चेहरे में वो जादू है, बिन डोर खिंचा जाता हूँ
जाना होता है और मगर, तेरी और चला आता हूँ..!!
जब से तुझको देखा है, देख के खुद को माना है
मानके दिल ये कहता है, मेरी खुशियों का तू है खजाना
पाना तुझको मुश्किल ही सही, पाने को मचल जाता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है, बिन डोर खिंचा जाता हूँ..!!
तेरी हीरे जैसे आँखें, आँखों में है लाखों बातें
बातों में रस की बरसातें, मुझमें प्यार की प्यास जगाये
चल पड़ते हैं तेरे साथ कदम, मैं रोक नहीं पाता हूँ
तेरे चेहरे में वो जादू है, बिन डोर खिंचा जाता हूँ..!!-
सुनहरे शाम की चमक
क्या कम थी जो पीली
साड़ी में कहर ढाने तुम
आ गयी हो...💛👩
सुबह की घनघोर बारिश
क्या कम थी जो यूँ
दिल पे बिजली गिराने
तुम आ गयी हो.⚡💖-
Pehn kar nikli thhi vo peeli saree,
Ke dil mera aawaara sa ho gaya,
Dekh ke use us saree me,
Ek pyaar dubara sa ho gaya♥️-