You will always be the one
I look for in crowd!-
Mohit Dwivedi
(Mohit Dwivedi)
12 Followers · 6 Following
Joined 5 February 2018
23 MAR 2024 AT 12:41
बारिश के बाद की वो रात आईने सी थी,
एक पैर पानी मे पड़ा और चाँद हिल गया ।-
12 MAR 2024 AT 23:06
तेरे नाम का एक ख़त जेब में रख कर कया चला मैं,
क़रीब से गुज़रने वाले पूछते हैं इत्र का नाम क्या है।-
3 MAR 2024 AT 9:40
वजह पूछने का मौका ही कहा मिला?
वो लहज़े बदलते गए और हम अजनबी बनते गए।-
24 OCT 2023 AT 16:14
तुम कल भी थे, तुम आज भी हो,
तुम दोस्त भी हुए, तुम महबूब भी हुए,
और आज मोहोब्बत भी हो।-
23 SEP 2023 AT 15:14
तुम इत्तेफ़ाक़ से रास्ते मे मिल जाओ कहीं,
बस इसी शौक़ ने मुझे आवारा बना दिया।-
1 SEP 2023 AT 9:45
उम्र ढल जायेगी फिर भी तुम मुझे खूबसूरत लगते रहोगे,
मेरे शब्द सारी उम्र तुम्हारा श्रृंगार करते रहेंगे।-