हम सब चाहते हैं कि क्रांति हो, बदलाव आए। देश, दुनिया में मौजूद सारी समस्याएँ, सारे अन्याय दस तक की गिनती में ख़त्म हों। समस्या चाहे भुखमरी, भेदभाव जैसी बड़ी हो या लिखने वालों के बहर, छंद सीखने जैसी छोटी, निवारण सबका चुटकियों में चाहिए। "ग़लत" लोगों पर हम जंतर मंतर से लेकर मीम पेजेस् तक, हर जगह भीड़ बन कर वार करना चाहते हैं ताकि उनका पाखंड, उनकी झूठी शान, सबकुछ मिट्टी में मिल जाए। इस बीच अगर कोई हमारे "संघर्ष" में अवरोध उत्पन्न करे, तो हम उसे जी भर के कोसना भी चाहते हैं। सिर्फ़ यह ही नहीं, जो हमारे मन को संतुष्ट ना करता हो या हमारे अनुसार ना सोचता हो, हम उसके माथे में अपने सुविचारों की गोलियों से भरी पूरी मैगज़ीन उतार देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि ये पूरी दुनिया बिल्कुल वैसी हो जाए, जैसा हम सोचते हैं, जैसा हम चाहते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि इस पूरी प्रक्रिया का पूरा श्रेय हमें और सिर्फ़ हमें ही मिले। इतिहास के पन्नों में हमारा नाम दर्ज किया जाए, सुनहरे अक्षरों में। हमें आज का "भगत सिंह", "आज़ाद" जैसी बड़ी उपाधियाँ दी जाएँ। लोग हमें जानें, हमारा नाम लें, वो भी पूरी इज़्ज़त से! हम ही हों - सर्वश्रेष्ठ!
बस एक चीज़ जो हम नहीं चाहते वो है इस क्रांति का उपरिकेंद्र, वाहक या नुक़सान भोगने वाला बनना। वो अगर पड़ोसी ही बने तो अच्छा है!-
Corona ki testing bezubaan Janwar par hi kyu??
Rapist Kab kaam aayenge, Kab tak hum unhe muft ki rotiya khilayenge, unke karmo ki sacchi saza hum chahte hai unhe aise mile...
-
Life is not always how we want it to be but that doesn't mean that we have to give up now.
That means that we have to work hard even more.-
प्रभु ने पूछा, "बोलो बच्चा, क्या मांगते हो? कैसी सरकार चाहिए तुमको? वो जो तुम्हें सशक्त करे? वो जो तुमको सुविधाएं दे?"
"नहीं," हम बोले और कहा "हमें मनोरंजन चाहिए। हम चाहते हैं कि हम चाहे भूखे मरें, चाहे हमारे बच्चे सड़कों पर भीख मांगें, चाहे हम अपना सब कुछ खो दें, हमें मनोरंजन चाहिए।"
"तथास्तु!" प्रभु ने कहा और अंतर्धान हो गए।-
Sometimes
We don't want that person back
We want that kind of love & joy back-
Sari umra gawan di mene
Usake intezaar me
Ab wo kah rahe hai
Nahi ho sakate humare
Wajah puchane par dete hai
Duhayi Waqk or Halat ki-
We all need a company ....
We may believe it or not but we want someone who will wait for us , care for us and we too in return care for them ...
We also want to fight with them but we want them ....❤❤-
नहीं मुमकिन इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं..
जो हम चाहें कर ना सके ऐसा कोई ख़्वाब नहीं..
समय लागता है कभी, तो कहीं लगती है मेहनत..
घनघोर साधना के तप पर ही मिलती है अमानत..
डटे रहो हर मुश्किल में, उस जगह पैर गडाकर..
रखो हौसला मन में, हम लाऐंगे बाज़ी जीत कर..-