Please Wear a mask
Its not a big task
Dont put yourself at risk
-
वो रूठ गया है,
या युहीं मुझे छोड़ गया है,
पता नहीं......!
अगर मिले वो किसी को कहीं पर भी,
बस इतना कह देना,मैंने याद उसे हर लम्हा किया है!!-
Isn't it traumatic.......!
When you miss someone a lot but can't confess!!-
"He promised me to embellish my face with smile,
Now I am alone fulfilling his promise"!-
इंतज़ार इतना कर लिया है,
अब किसी पर ऐतबार नही होता!
कोई गुनाह किया है क्या मैने ऐ ज़िंदगी,
जो मसला मेरा खत्म होने का नाम नही लेता!!-
““
Thoda waqt lagega par
yakeen karo,
Akele bahut Sukoon milege...!😇-
चीन ने आख़िर में अपना रंग हम सब में भी मिला ही डाला,
जो क़भी खुल के साँस लेते उन्हें ख़ुद की तरह मास्क पहना ही डाला-
छोड़ो ‘MASK पहनूं या ना पहनूं’ का शंका,
क्योंकि CORONA ने फिर से मचा दिया है अपनी डंका।
😂😂😂
Wear Mask
And Stay Safe-
यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा ,
" तुम धरती पर गए !
क्या हुआ वहाँ ?
चित्रगुप्तः "
महाराज लोगों ने मास्क पहने हुए थे ।
मैं उन्हें पहचान नहीं पाया !
इसलिए केवल उन्हीं को लेके आया हूँ
जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे !!-
मास्क पहनना इंसानियत की निशानी हैं
जो नहीं पहनेगा उसे अपनी ही जिंदगी गंवानी हैं !
-