Wafadari Ki Bat Ho To Aaina ko Tazkira Krna 'Nazia'
Wrna Logon ko Aksar aanshu dekh KR haste dekha hai !!!-
Chalo mana Aitbaar-e- Ishq har Kisi Se nahi hota...!!
Pr jisse hota hai vo bhi toh wafadar nahi hota
...!!-
बिन पेंदी के लोटे न घर के न घाट के
सिखाने चले हमें,किस्से वफ़ादारी के।।-
राज़-------✍️✍️🌹🌹
हमारे राज़ हम तक रहें तो हमराज़ रहते हैं , हमारे राज़ किसी और के कानों तक गये तो वह तमाश़ा बनते हैं!!-
जो रिश्तों के पत्ते खेलें क्या वो गद्दार नहीं होते
खुदगर्ज होते है अहम वाले मक्कार नहीं होते
थोड़ी शिकायतें बनी रहें रिश्तों में तो बेहतर है
बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते वफ़ादार नहीं होते
जो रोकने के बाबजूद भी ना रुके उसे जाने दो
ऐसी गलतीयों के हम खुद जिम्मेदार नहीं होते
किसी को आज रोका तो वो कल चला जायेगा
हम हर शख्स की चाहत के हकदार नहीं होते
बहुत गहरे रिश्तों में आकर जो जो बाजी खेलें
यक़ीनन ऐसे लोग घर से इज्जतदार नहीं होते
"कपिल" दिल की गलियों से यूँ ना जाया करो
दिल" के घर में रहने वाले किराएदार नहीं होते-
विश्वास नहीं कुछ दिन ठहर सारी फितरत समझ आएगी
अरे !! इंसान हैं प्याज की तरह रोज परत खुलती जाएगी-
Dogs🐕
"Dekhna kabhi fursat se inki ankhon me wafadari kya hoti hai ...ye sikhayenge",
Prakruti ki nadan si kalakari hai yeh, inka pyaar aab insaan taul ke batalayenge,
Bezubaan sa janwar hai, dard se gumnaam hai, na maro isee iss mein bhi jeev ka vaas hai,
Kabhi dekho inki aankho mein, pyaar ka nivas hai, kabhi jio unke liye bhi wafadari bemisaal hai...-
यू, तो चेहरे बहुत देखे हैं इश्क़ के इस ज़माने में!!लेकिन हम तो एक झल़क की आस़ में बैठे हैं तुम्हारी इऩ गलियों में !!
-
मत पूछिए की
मेरा कारोबार क्या है,
वफ़ादारी की छोटी सी
दुकान है धोके के बाजार में....-
जो लगा रहे हैं इल्जाम,
मुझपर गद्दारी का।।
वो रख लें ढूँढकर,
सुबूत अपनी वफादारी का।।-