देखू नही उस चाँदनी को जिस मे के तेरी परछाई हो;;
दूर हूँ मै इन हवाओं से,,ये हवा तुझे छू के भी आई जो!!
( kaayi baar nafrate bhi insaan ko badalti hai..
Har baar dosh ishq ka nahi hota !! )-
मैने चाहत की मिसाल कुछ यू दी है,,
खङे होकर मंदिर में आयत पढी है!!
खैर कोशिश तो की हमने तुम्हे पाने की,,
तुमने तो हमदर्द- दर्द की जिंदगी दी है!!
मुझे मिले है आंसू आज ,, दर्द मिला,,
देखों कितनी बड़ी गलती तुमने अंजाने मे की है!!
अब जा चुके हो तो जाओ,,
हमारे पास हमारी मय आज भी पडी है !!
#Chahat_Kanchan
-
नही पसंद कोई मुझे,, मेरी दुआ है,, मुझे तन्हा रहना है !!
यहाँ अपने "अपनें" नही ओरो का तो क्या ही कहना है !!
#चाहतकंचन-
अपने वो होते ही कहां है
जो अपने कहलाते है,
कुछ रिश्ते अपने नहीं होते
पर दिल में समा जाते है।-
अपना बना कर वार करना जयचंदी करतूत है
भारत इस कारण ही तो हुआ बहुत पराभूत है-
Don't wanna anything,
Just wanna see your smile
Forever...-
रिहाई दे इस तन्हाई से,
इस छाई हुई उदासी से,
रिहाई दे मुझे तेरी उस,
यादो की बस्ती से जहा,
मै एक केदी सी बनी हु...!!!-